×

Sushant Singh Rajput Case में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट देख भड़के फैंस, कहा- इस देश का अंधा कानून

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसे देख सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का पारा हाई हो गया है

Shivani Tiwari
Published on: 23 March 2025 10:33 AM IST
Sushant Singh Rajput Case
X

Sushant Singh Rajput Case

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए 4 साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन आज तक उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाएं हैं। जी हां! सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, इसके बाद से ही उनके मौत की जांच की जा रही थी, वहीं अब इस केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसे देख सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का पारा हाई हो गया है, आइए विस्तार से बताते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बताया सुसाइड

सुशांत सिंह राजपूत जब 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे, उसके बाद इस केस में तरह-तरह के चौंकाने वाले सच सामने आए थे, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में गिरफ्तार किया गया था, रिया चक्रवर्ती के साथ ही उनके भाई को भी कई दिनों तक हिरासत में रखा गया था, देश भर की जनता यही मान रही थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उनकी हत्या की गई, इतना ही नहीं, देश की जनता का मानना था कि सुशांत की हत्या में कई बड़े लोगों का नाम है।


अब चार सालों के इन्वेस्टिगेशन के बाद CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट पेश की, जिसे देखते ही एक बार फिर पूरे देश की जनता का पारा हाई हो गया है। CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो ये साबित कर पाए कि सुशांत को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया था। वहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट भी दे दी गई है। दरअसल रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी, उनपर सुशांत के परिवार वालों ने कई आरोप लगाए थे, साथ ही यह भी कहा था कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाया है, लेकिन अब CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है।

सुशांत सिंह राजपूत के भड़के फैंस

CBI की क्लोजर रिपोर्ट से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें अभी भी यकीन है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी, लेकिन CBI ने सही से जांच नहीं की। सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत सिंह राजपूत के केस में अपनी नाराजगी जता रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "मुझे माफ करना, लेकिन मुझे भी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि उसने सुसाइड किया था।" दूसरे ने लिखा, "इस देश का अंधा कानून।" तीसरे ने लिखा, "भगवान की अदालत में इंसाफ जरूर मिलेगा।" चौथे ने लिखा, "कलयुग और ऊपर से भारत का लॉ।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "हम अभी भी न्याय के लिए लड़ेंगे।" एक ने रिया चक्रवर्ती के लिए यह भी कहा कि यहां तो पैसे खिलाकर बच गई, लेकिन ऊपर तेरा इंसाफ जरूर होगा। इसी तरह यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story