×

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर उठे सवाल, क्लीन चिट मिलने के बाद माफी मांगने की मांग हुई तेज

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की मौत के बाद मीडिया की ओर से छोटी सी छोटी जानकारी भी स्कूप की तरह पेश की गई। मीडिया की ओर से रिया चक्रवर्ती को गुनहगार की तरह पेश करने की पूरी कोशिश की गई थी।

Anshuman Tiwari
Published on: 27 March 2025 3:30 PM IST
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर उठे सवाल, क्लीन चिट मिलने के बाद माफी मांगने की मांग हुई तेज
X

Sushant Singh Rajput , Rhea Chakraborty (photo: social media )

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। इस रिपोर्ट में सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है। रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें सुशांत मामले में उन्हें घेरने वालों के प्रति तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

सुशांत की मौत के बाद मीडिया की ओर से छोटी सी छोटी जानकारी भी स्कूप की तरह पेश की गई। मीडिया की ओर से रिया चक्रवर्ती को गुनहगार की तरह पेश करने की पूरी कोशिश की गई थी। रिया के साथ ही उनके परिवार को भी कठघरे में खड़ा किया गया था। अब रिया के बरी होने के बाद उनसे और उनके परिवार से माफी मांगने की मांग तेज हो गई है।

रिया का मीडिया ट्रायल,27 दिन जेल में काटे

अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर साजिश का शक जताया गया था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें 27 दिन जेल में गुजारने पड़े थे। सुशांत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर भी रिया चक्रवर्ती को खूब उलाहने सुनने पड़े थे। इसके साथ ही उनका मीडिया ट्रायल भी किया गया था जिसमें रिया और उनके परिवार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई थी।

2020 में हुई इस घटना के बाद मीडिया में रोज तरह-तरह की नई जानकारियां पेश की जाती थीं। शक की सुई रिया चक्रवर्ती की हो रही इशारा करती थी। अब सीबीआई की ओर से सुशांत की मौत के मामले में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। इस रिपोर्ट में सुशांत की मौत के मामले में किसी साजिश की आशंका से पूरी तरह इनकार किया गया है।

इस तरह सीबीआई की ओर से इस मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी गई है। क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल को लेकर लोग सवाल उठने लगे हैं। यह भी मांग की गई है कि मीडिया को रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए।

रिया के लिए मांगा इंसाफ

अभिनेत्री दीया मिर्जा और सोनी राजदान ने रिया चक्रवर्ती के लिए इंसाफ मांगा है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा कि पूरे देश को रिया से माफी मांगनी चाहिए। रिया के मीडिया ट्रायल का जिक्र करते हुए दीया मिर्जा ने कहा कि मीडिया में ऐसा कौन है जो रिया और उनके परिवार को गुनहगार ठहराने के लिए लिखित माफी मांगेगा। दीया ने कहा कि आप लोग विच हंट पर निकले थे। आप लोगों ने सिर्फ टीआरपी हासिल करने के लिए रिया और उसके परिवार को गहरी पीड़ा पहुंचाई और उत्पीड़न किया। अब माफी मांगो। कम से कम इतना तो कर सकते हो।

सोनी राजदान ने कहा कि उस बेचारी लड़की को जेल में डालने और उसके सम्मान को नष्ट करने से पहले यह फैसला होना चाहिए था। यह और कुछ नहीं एक मॉडर्न तरीके का विच हंट था। इसका जवाबदेह कौन है और कौन इसकी कीमत चुकाएगा। फैंस ने भी रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है।

मीडिया की ओर से झूठी खबरें फैलाई गईं

सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सीबीआई के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इस मामले के हर पहलू की हर एंगल से जांच करने के बाद इसे बंद करने का फैसला किया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर से झूठी खबरें फैलाई गईं। मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने निर्दोष लोगों को परेशान किया गया।

मानशिंदे ने कहा कि इस मामले में रिया को अनगिनत दुखों से गुजरना पड़ा और उन्हें 27 दिन जेल में काटने पड़े। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ही वे जेल से बाहर आ सकी थीं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे इस तरह का मामला नहीं दोहराया जाएगा।

रिया को हुए नुकसान की भरपाई कैसे

पंजाब यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन स्टडीज की डॉक्टर अमीर सुल्ताना का कहना है कि भारतीय समाज की मानसिकता ऐसी है कि यहां पर अधिकांश मामलों में महिलाओं को निशाना बनाया जाता है। सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार ने रिया पर आरोप लगाए थे। इस मामले में की गई पूरी कार्रवाई किसी न किसी राजनीतिक या कोई अन्य प्रभाव में की गई लगती है।

अब सुशांत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट सामने आई है मगर इतने सालों में मीडिया और सोशल मीडिया ने रिया चक्रवर्ती का चीरहरण कर ही दिया। अब इसका मुआवजा रिया को आखिरकार कैसे दिया जा सकता है। रिया भी इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी मगर उसे मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। सवाल यह है कि इसकी भरपाई कैसे की जा सकती है।

आखिरकार सत्य की जीत हुई

अभी तक इस मामले में रिया चक्रवर्ती का कोई बयान सामने नहीं आया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने अपने पिता व भाई के साथ मुंबई में स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किया। रिया ने भले ही कोई प्रतिक्रिया न दी हो मगर उनके भाई ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि सत्यमेव जयते। इसका जरिए रिया के भाई ने यह बताने की कोशिश की है कि आखिरकार सत्य की ही जीत हुई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story