×

अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, शेयर किया ये इमोशनल वीडियो

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े एक साल हो गया। एक्टर के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री में मातम छा गया था।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 14 Jun 2021 2:54 PM IST
अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, शेयर किया ये इमोशनल वीडियो
X

मुंबई: आज ही के दिन 14 जून, 2020 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया छोड़े एक साल हो गया। एक्टर के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री में मातम छा गया था। एक साल बाद भी उनके फैंस ये यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि एक बेहतरीन एक्टर और डांसर अब हमारे बीच नहीं रहा। सोशल मीडिया (social media ) पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने घर पर पूजा करवाई है।

अंकिता ने अभिनेता की पहली पुण्यतिथि (Sushant Singh Rajput death anniversary) पर घर में हवन करवाया हैं। जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। सुशांत की मौत की खबर सुन कर अंकिता टूट सी गईं थी। वो सदमें में चली गई थी लेकिन धीरे धीरे उन्होंने खुद को संभाला । वो लगातार सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बाते शेयर करती आई है। समय समय पर अंकिता उन्हें याद करके उनकी कुछ तस्वीरें शेयर किया करती हैं ।

सुशांत का वीडियो

इसी के साथ अंकिता ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी और सुशांत की कई यादगार तस्वीरें दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है जिसपर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अंकिता ने कैप्शन में लिखा- 14 जून.... ये हमारी जर्नी थी!!! फिर मिलेंगे चलते चलते'।

इस वीडियो में सुशांत की टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफ़र दिखाया गया है। जिसमें तरह तरह की तस्वीरें दिख रही हैं। इसे देख आपकी भी आँखे नम हो जाएंगी।

सुशांत और अंकिता का डांस वीडियो

वही अंकिता ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अंकिता सुशांत एक साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में सुशांत काफी खुश दिख रहे हैं। अंकिता के साथ मस्ती भरे मूड में नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- सिर्फ इन यादों के साथ छोड़ गए। तुम्हें हमेशा प्यार और याद करूंगी। दीवाली 2011।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story