×

भंसाली पर हमले से आहत हुए एक्टर सुशांत सिंह, ट्विटर पर से हटा दिया अपना सरनेम 'राजपूत'

By
Published on: 29 Jan 2017 12:39 PM IST
भंसाली पर हमले से आहत हुए एक्टर सुशांत सिंह, ट्विटर पर से हटा दिया अपना सरनेम राजपूत
X

sushant singh rajput

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी। यह शूटिंग जयपुर के जयगढ़ किले में हो रही थी। फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के टाइम अचानक करनी सेना के लोग पहुंच गए और संजय लीला भंसाली को थप्पड़ तक जड़ दिया। करणी सेना के लोगों का आरोप था कि फिल्म पद्मावती में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।

वहीं भंसाली पर हुए हमले पर फिल्म इंडस्ट्री ने एकजुट होकर विरोध जताया है। बॉलीवुड की हस्तियों ने ट्विटर पर ट्वीट करके अपनी नाराजगी जताई है। भंसाली पर हुए हमले को लेकर अनुष्का शर्मा, करण जौहर, फरहान अख्तर, विशाल ददलानी, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, प्रियंका जैसी हस्तियों ने जमकर भड़ास निकाली है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने तो 'ट्विटर' पर अपने नाम से 'राजपूत' ही हटा दिया है। खबरों की मानें तो यह मारपीट राजपूतों ने की है, जिसके चलते नाराज सुशांत ने ट्विटर पर नाम से 'राजपूत' हटा दिया। उनका कहना है कि जब तक हम अपने सरनेम से इस तरह जुड़े रहेंगे, तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।



सुशांत ने अपनी नाराजगी जताते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या लिखा सुशांत ने







Next Story