×

Sushant Singh Rajput Case: ड्रग पेड़लर साहिल शाह गिरफ्तार, इन मामलों में होगी पूछताछ

Sushant Singh Rajput Case: मुम्बई पुलिस ने शुक्रवार को ड्रग पेडलर साहिल शाह उर्फ फ्लैको को सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े होने के चलते गिरफ्तार किया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 29 Jan 2022 9:36 AM IST
Sushant Singh Rajput Case: ड्रग पेड़लर साहिल शाह गिरफ्तार, इन मामलों में होगी पूछताछ
X

सुशांत सिंह राजपूत (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Sushant Singh Rajput Case: दिवांगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु के करीब डेढ़ साल बाद भी उनकी मौत से जुड़ा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) के मद्देनज़र अभी भी तर्क-वितर्क के आधार पर लोगों की आपनी-अपनी राय है। कुछ लोग तो इसे आत्महत्या बता रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो इसे एक साजिश के तहत की गई हत्या करार दे रहे हैं।

बीते दिन इस मामले से जुड़ा एक और तार सामने आया है। मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) ने शुक्रवार को ड्रग पेडलर साहिल शाह (Drug Peddler Sahil Shah) उर्फ फ्लैको को सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े होने के चलते गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सबसे अहम किरदार नशीले पदार्थों का है, जिसपर अभी तक बहस और पुलिस की जांच दोनों जारी है।

बीते कई महीनों से जारी थी साहिल शाह की तलाश

ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुम्बई पुलिस द्वारा गिरफ्तार साहिल शाह की तलाश मुम्बई पुलिस को बीते 8 महीने थी और वह सुशांत सिंह राजपूत का पड़ोसी भी था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामले में उसका नाम आने के समय से वह फरार था।

एनसीबी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत मामले में 2021 अप्रैल माह में दो आरोपियों से कल्ड गिरफ्तार कर उनसे जब्त 310 ग्राम मारिजुआना यानी नशीले पदार्थ के संबंध में अब साहिल शाह उर्फ फ्लैको की भी जांच की जाएगी। आपको बता दें कि बीते अप्रैल माह में 310 ग्राम मारिजुआना के साथ गिरफ्तार किए गए दो लोग गणेश शेरे और सिद्धांत अमीन से पूछताछ के बाद ही एनसीबी को साहिल शाह उर्फ फ्लैको के बारे में पता चला था, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने इसके फ्लैट पर छापा मारा था लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो चुका था।

तेज़ी से एक्शन ले रही NCB

सुशांत सिंह राजपूत और उनके साथ नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ इसमें संलिप्त लोगों के नाम का दायरा भी। हालांकि NCB मामले पर तेज़ी से एक्शन ले रही है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि साहिल शाह से किन और बातों का पता चलता है तथा आगे अब और कितने लोगों का नाम मामले में शामिल होता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story