×

फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे सुशांत सिंह

By
Published on: 6 Oct 2017 3:24 PM IST
फिल्म द फॉल्ट इन आवर स्टार्स के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे सुशांत सिंह
X

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2018 की पहली छमाही में शुरू होगी। फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडीओज प्रोड्यूस करेगा। कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखेंगे।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप और लिंक अप्स की खबरों पर बोले सुशांत सिंह राजपूत- ‘ये सब है बोरिंग गॉसिप ‘

छाबड़ा ने एक बयान में कहा, "हां मैं 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' के रीमेक में काम कर रहा हूं। मैं अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। सुशांत फिल्म में प्रमुख अभिनेता है, जबकि अभिनेत्री की खोज की जा रही है।"

यह भी पढ़ें: फिल्म केदारनाथ के लिए पूरी तरह तैयार हैं सुशांत राजपूत : अभिषेक कपूर

इस हॉलीवुड फिल्म को इसके दो प्रमुख किरदारों के बीच की संवेदनशील और अद्वितीय प्रेम कहानी को असरदार ढंग से पर्दे पर पेश करने के लिए विश्व भर में सराहा गया था।

यह भी पढ़ें: खली पर बनने वाली है बायोपिक, रणवीर, सुशांत या फरहान कौन है दावेदार?

जॉन ग्रीन के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन जोश बूने ने किया था।

-आईएएनएस



Next Story