×

राबता का फर्स्ट लुक रिलीज, कृति-सुशांत की बीच में केमेस्ट्री दिखी जबरदस्त

suman
Published on: 14 April 2017 1:45 PM IST
राबता का फर्स्ट लुक रिलीज, कृति-सुशांत की बीच में केमेस्ट्री दिखी जबरदस्त
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की फिल्म राबता का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस पहले लुक और पोस्टर में कृति सैनन सुशांत सिंह को किस (KISS)देती नज़र आई है। इस पोस्टर के साथ ही सोशल मीडिया पर राबता का पोस्टर भी ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म के ऑफिशियल हैंडल से इन दोनों स्टार की एक दिलचस्प वीडियो भी पोस्ट की गई है। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है और ये फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है।

आगे...



आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही इन दोनों के अफयेर की खबरें भी सामने आई थीं। इस खबरों को तब और बल मिला। जब कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत अपनी लग्जरी कार में कृति को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर गए।



suman

suman

Next Story