×

'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर सुशांत ने कर दिखाया ये काम, हो न जाएं कहीं आप हैरान

By
Published on: 6 Jun 2017 2:53 PM IST
द कपिल शर्मा शो के सेट पर सुशांत ने कर दिखाया ये काम, हो न जाएं कहीं आप हैरान
X

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपना गायन कौशल दिखाते नजर आए।

सुशांत आगामी रोमांटिक फिल्म 'राबता' के प्रचार के लिए 3 जून को अभिनेत्री कृति सैनन के साथ शो पर पहुंचे। इसमे दोनों ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया और प्रशंसकों से बातचीत की।

बयान के मुताबिक, "अभिनेता ने कृति के साथ गाकर अपने प्रशंसकों का सपना पूरा किया।"

'द कपिल शर्मा शो' में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रसारित होता है।



Next Story