×

सुशांत ने सारा को किया अपने इंस्टाग्राम से आउट, जानिए दोनों के बीच क्या हुआ

suman
Published on: 23 March 2019 6:19 AM IST
सुशांत ने सारा को किया अपने इंस्टाग्राम से आउट, जानिए दोनों के बीच क्या हुआ
X

जयपुर:सुशांत सिंह राजपूत आज कल कुछ ज्यादा ही परेशान से मालूम हो रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सभी फोटो और वीडियोज एक झटके में डिलीट कर दी थी। अब खबर है कि उन्होंने अभिनेत्री सारा अली खान को अपने इंस्टा पेज से अनफॉलो कर दिया है। गौरतलब है कि सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। सारा की डेब्यू फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ही उनके को-स्टार थे। फिल्म केदारनाथ की प्रमोशन के दौरान सारा और सुशांत के अफेयर की खबरें उड़ी थीं। वहीं, सारा ने सुशांत के जन्मदिन पर अपनी एक स्पेशल ट्रिप भी रद्द कर दी थी, लेकिन सारा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक टॉक शो में अपने क्रश के नाम का खुलासा कर अपने फैन्स को चौंका दिया था। वो क्रश कोई और नहीं बल्कि फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन थे।

सुशांत ने सारा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो क्यों किया। यह थोड़ा अजीब जरूर हैं,लेकिन सारा ने अभी ऐसा कुछ नहीं किया है।' बता दें कि बीते दिनों एक्टर ने अपने सभी फोटो भी डिलीट कर दिए थे। जिसके बाद से लगता है कि वह अब धीरे-घीरे सबको अनफॉलो करने की सोच रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सबसे पहले सारा को अनफॉलो किया। इससे पहले अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन (70 लाख से ज्यादा) फैन्स को अलविदा कह दिया था। उनके फैन्स ये जानना चाहते थे कि उन्होंने इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाया। सुशांत के फैन्स के बीच एक तरह से खलबली मच गई थी। क्योंकि सुशांत सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स की लिस्ट में आते हैं।

इस दौरान वह अपने फैन्स के लिए अपनी दमदार लुक की तस्वीरें भी शेयर करते रहते थे। वहीं, उनके फैन्स अभिनेता के इंस्टाग्राम से हटने के तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लेकिन, सुशांत ने आखिर क्यों अपने लाखों फैन्स का दिल अचानक तोड़ दिया इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। अभिनेता ने भी ऐसा करने के पीछे की भी अभी कोई वजह नहीं बताई है। सुशांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सोनचिरिया में एक डाकू के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी संग रणवीर शौरी भी देखे गए थे।

suman

suman

Next Story