×

सुशांत की हत्या का सच: वकील का दावा गला घोंटने की बात साबित, AIIMS का बयान

एम्स के फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्ता ने विकास सिंह के बयान पर कहा कि "जांच अभी चल रही है। जो वो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है। हम सिर्फ गले पर खिंचने के निशान और क्राइम सीन को देखकर इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि ये हत्या है या सुसाइड।

Newstrack
Published on: 25 Sept 2020 1:35 PM IST
सुशांत की हत्या का सच: वकील का दावा गला घोंटने की बात साबित, AIIMS का बयान
X
सुशांत की हत्या का सच: वकील का दावा गला घोंटने की बात साबित, AIIMS का बयान

मुंबई: देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के रहस्यों की जांच कर रही हैं। तीन महीने से भी ज्यादा वक्त हो गया है सुशांत सिंह की मौत को लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि एक्टर ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी। जांच और न्याय मिलने में हो रही देरी पर सुशांत के परिवार का पक्ष रख रहे वकील विकास सिंह ने नाराजगी जताई है।

गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं

सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने ट्वीट किया, "CBI द्वारा सुशांत मामले को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से बदलकर हत्या के मामले में बदलने में हो रही देरी अब फ्रस्ट्रेशन हो रही है। वो डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं।"

sushant singh case-2

इसमें और जांच किए जाने की जरूरत है-AIIMS की सफाई

एम्स के फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्ता ने विकास सिंह के बयान पर कहा कि "जांच अभी चल रही है। जो वो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है। हम सिर्फ गले पर खिंचने के निशान और क्राइम सीन को देखकर इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि ये हत्या है या सुसाइड। इसमें और जांच किए जाने की जरूरत है जो चल रही है और कोई नतीजा अब तक नहीं निकाला गया है।

ये भी देखें: कश्मीर में दो आतंकी मारे गएः घर घर तलाशी, बरामद हुए हथियार, गोला-बारूद

14 जून को सुशांत ने किया वालीवुड को अलविदा

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर पंखे से लटकती पाई गई थी। मामला पहले मुंबई पुलिस के पास था लेकिन सुशांत के पिता द्वारा बिहार में FIR दर्ज कराने के बाद इसमें नाटकीय मोड़ आया। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके कुछ वक्त बाद ये मामला सीबीआई के हाथ में आ गया।

ये भी देखें: किसानों का आक्रोश: आंदोलन की आग में जला यूपी, सड़कों पर अन्नदाता

ड्रग एंगल में हो रही हैं लगातार गिरफ्तारियां

मामला सीबीआई के हाथ में होने के बावजूद अब तक एक्टर की मौत की वजह तो साफ नहीं हो सकी है लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से लगातार गिरफ्तारियों का सिसिला जारी है। NCB उस नेक्सस को क्रैक करने में लगी हुई है जो बॉलीवुड तक ड्रग्स पहुंचाता है और साथ ही वो लोग भी जो ड्रग्स लेते हैं या इसे प्रोक्योर करते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story