×

Sushmita Sen ने बदला अपना डेट ऑफ बर्थ, जानिए क्यों

Sushmita Sen New Date Of Birth: सुष्मिता सेन ने अपना डेट ऑफ बर्थ बदल लिया है, जी हां! उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में एक नया डेट ऑफ बर्थ लिखा है, जिसे देख हर कोई कंफ्यूज हो गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 28 Jun 2024 1:56 PM IST
Sushmita Sen New Date Of Birth
X

Sushmita Sen New Date Of Birth (Photo- Social Media)

Sushmita Sen New Date Of Birth: अभिनेत्री सुष्मिता सेन की खूबसूरती के दीवाने लाखों लोग हैं, आज भी उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस घंटो लाइन में खड़े रहते है। सुष्मिता सेन 49 साल की हो चुकीं हैं, लेकिन आज भी वह पहले की ही तरह ही बेहद खूबसूरत और फिट हैं, सुष्मिता सेन अब तो पर्दे पर वापसी भी कर चुकीं हैं, इसी बीच उन्हें लेकर खबर आई है कि सुष्मिता सेन ने अपना डेट ऑफ बर्थ बदल लिया है, जी हां! उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में एक नया डेट ऑफ बर्थ लिखा है, जिसे देख हर कोई कंफ्यूज हो गया है, आइए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

सुष्मिता सेन ने बदली अपनी जन्म की तारीख (Sushmita Sen Changed Her Date Of Birth)

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन सिर्फ अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि उनका नेचर भी लोगों को बेहद पसंद आता है, सुष्मिता सेन के दयालु स्वभाव पर हर कोई फिदा है, लेकिन इस वक्त सुष्मिता सेन अपने नए डेट ऑफ बर्थ की वजह से सुर्खियों बटोर रहीं हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरी डेट ऑफ बर्थ लिखी है। सुष्मिता सेन ने 27/02/23 अपना दूसरा डेट ऑफ बर्थ लिखा है।


सुष्मिता सेन ने क्यों बदला अपना डेट ऑफ बर्थ (Sushmita Sen New Date Of Birth)

यकीनन आप सभी के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि आखिरकार सुष्मिता सेन ने अपना डेट ऑफ बर्थ क्यों बदल लिया और बदला भी तो 27/02/23 ही क्यों रखा। दरअसल सुष्मिता सेन के इस दूसरे डेट ऑफ बर्थ के पीछे की अपनी एक कहानी है। ये तो आप सब जानते ही होंगे कि सुष्मिता सेन को पिछले साल ही दिल का दौरा पड़ा था, जब वह हॉस्पिटल में एडमिट हुईं, तब जाकर उन्हें पता चला था कि उनकी मेन आर्टरी 95% ब्लॉकेज है, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। यही वजह है कि सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की बायो में अपना दूसरा डेट ऑफ बर्थ 27 फरवरी लिखा है, क्योंकि इस दिन सुष्मिता सेन का दूसरा जन्म हुआ था।


सुष्मिता सेन वर्क फ्रंट (Sushmita Sen Workfront)

सुष्मिता सेन दोबारा पर्दे पर वापसी कर चुकीं हैं, कुछ समय पहले ही उनकी चर्चित सीरीज "आर्या" का तीसरा सीजन आया था, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया। "आर्या 3" की ही शूटिंग के दौरान ही सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था। इसके साथ ही उनकी फिल्म "ताली" भी रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story