×

Sushmita Sen Aarya 2: जानें आखिर क्या है सुष्मिता सेन के आर्या-2 में, 25 नवंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

Sushmita Sen Aarya 2: सुष्मिता सेन की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो (Sushmita Sen Instagram video) में सुष्मिता हेलीकॉप्टर में बैठे बंदूक लेकर दिखाई दे रही है।

Rakshita Srivastava
Report Rakshita SrivastavaPublished By Shweta
Published on: 24 Nov 2021 4:59 PM IST
sushmita sen
X

सुष्मिता सेन (फोटो सोशल मीडिया)

Sushmita Sen Aarya 2: सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम (Sushmita Sen Instagram) पर आर्या-2 का मोशन पोस्टर शेयर किया है. सुष्मिता सेन की फेमस वेब सीरीज 'आर्या' (Sushmita Sen web series Aarya) का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। हॉटस्टार स्पेशल्स पर आर्या सीजन 2 (sushmita sen web series Aarya 2 season) का ट्रेलर 25 नवंबर को रिलीज होगा। आर्या में सुष्मिता सेन के साथ चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, विकास कुमार, जयंत कृपलानी भी है।

आर्या-2 शेरनी आ रही

सुष्मिता सेन की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो (Sushmita Sen Instagram video) में सुष्मिता हेलीकॉप्टर में बैठे बंदूक लेकर दिखाई दे रही है. इस दौरान सुष्मिता ने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई है। वहीं, सुष्मिता सेन ने मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ट्रेलर कमिंग (Sushmita Sen's Aarya 2 trailer) । आर्या-2। शेरनी आ रही है।

एक्ट्रेस का दिखेगा धमाकेदार अंदाज

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' (sushmita sen web series aarya) का दूसरा सीजन भी रिलीज होने के लिए तैयार है। पहले सीरीज की जबरदस्त सफलता को देखते हुए माना जा रहा है कि सीजन टू (web series aarya season 2) में भी एक्ट्रेस का धमाकेदार अंदाज दिखेगा। वेब सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर 25 नवंबर को रिलीज (aarya web series season 2 release date) किया जाएगा।

1994 में बनी थी मिस यूनिवर्स

बता दें कि सुष्मिता सेन (sushmita sen) ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उन्होंने 1996 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। सुष्मिता सेन (sushmita sen news) ने कई हिट फिल्में दी है। उनकी बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यूं किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्में काफी चर्चित रही है।



Shweta

Shweta

Next Story