×

Sushmita Sen का Rohman संग हुआ पैचअप, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात

Sushmita Sen Ex Boyfriend Rohman: सुष्मिता सेन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग पैचअप कर लिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 4 Jan 2024 9:05 PM IST
Sushmita Sen Ex Boyfriend Rohman
X

Sushmita Sen Ex Boyfriend Rohman (Photo- Social Media)

Sushmita Sen Ex Boyfriend Rohman: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनीं रहती हैं। पिछले लंबे समय से बॉलीवुड की दुनिया में खबरें फैली हुईं हैं कि सुष्मिता सेन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग पैचअप कर लिया है। रोहमन संग पैचअप की खबरों के बीच, सुष्मिता सेन ने उनके साथ एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिससे कहीं ना कहीं ये बात कन्फर्म हो जाती है कि सुष्मिता सेन और रोहमन फिर साथ आ चुके हैं।

सुष्मिता सेन ने रोहमन पर लुटाया प्यार

सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का आज जन्मदिन है, ऐसे में उन्हें उनके दोस्तों से जन्मदिन की ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। ऐसे में अब जाकर सुष्मिता सेन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहमन संग रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपने दिल की बात लिखी है।


सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहमन के साथ एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की और प्यार भरा बर्थडे विश करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो बाबुश। तुम हमेशा खुश रहो....बहुत सारा प्यार और दुआ।" सुष्मिता द्वारा शेयर किए गए फोटो की बात करें तो उसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

सुष्मिता और रोहमन पर फैंस ने लुटाया प्यार

सुष्मिता सेन और रोहमन की इस प्यार भरी तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं। वहीं रोहमन ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुष्मिता का शुक्रिया अदा किया है। रोहमन ने कमेंट कर लिखा, "थैंक्यू बाबुश" इसके साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया है। वहीं फैंस इन्हें स्वीट और क्यूट कपल जैसा कॉम्प्लीमेंट दे रहें हैं। बताते चलें कि सुष्मिता सेन ने कई महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर रोहमन संग ब्रेकअप का ऐलान किया था और फिर कुछ समय बाद ही ललित मोदी संग उनका नाम जुड़ गया था। हालांकि अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन का ललित मोदी से ब्रेकअप हो चुका है और वह फिर से रोहमन संग पैचअप कर चुकीं हैं।


सुष्मिता सेन वर्कफ्रंट

सुष्मिता सेन के काम की बात करें तो वह अपनी वेब सीरीज "आर्या" के तीसरे सीजन को लेकर खूब वाहवाही बटोर रहीं हैं। सीरीज को रिलीज हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सुष्मिता की एक्टिंग की गुणगान की जा रही है। वहीं इसके पहले वह "ताली" में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने किन्नर का किरदार निभाया था।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story