×

ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान फंसी, दायर हुआ मानहानि केस

shalini
Published on: 8 July 2016 12:03 PM IST
ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान फंसी, दायर हुआ मानहानि केस
X

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान की लाइफ में दिक्कतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उनका ऋतिक के साथ तलाक हो गया और अब उनके खिलाफ 15 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि का केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि यह एक रियल स्टेट कंपनी में उनके मैनेजर ने मानहानिकारक बयान को लेकर मामला दर्ज करवाया है।

मुदित गुप्ता के वकील रंजीत शेट्टी ने बताया कि ' एम्गी प्रॉपर्टीज के प्रबंध सहयोगी मुदित गुप्ता ने गोवा में सीनियर सिविल डिविजन कोर्ट के समक्ष सुजैन के खिलाफ मामला दायर किया। अदालत ने 20 जुलाई को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है'।

एम्गी प्रॉपर्टीज ने पूर्व में पणजी पुलिस में सुजैन के खिलाफ 1.87 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत की है1 इस मामले में एक मोड के तहत गुप्ता ने सुजैन के विभिन्न मीडिया बयानों का हवाला देते हुये उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।



shalini

shalini

Next Story