×

सुजैन ने पहली बार खोला राज, जानें क्या था ऋतिक रोशन से तलाक का कारण

By
Published on: 12 Jun 2016 10:05 PM IST
सुजैन ने पहली बार खोला राज, जानें क्या था ऋतिक रोशन से तलाक का कारण
X

[nextpage title="next" ]Sussanneनई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 17 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद जब 2014 में दोनों ने तलाक का फैसला लिया तो हर कोई हैरान रह गया। इस शादी के टूटने का कारण किसी 'तीसरे' शख्स को बताया गया।

एक तरफ जहां ऋतिक का नाम कंगना रनोट से जुड़ा तो दूसरी तरफ सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल से जोड़ा गया। मगर दोनों चुप रहे और अपने रिश्ते में आई दूरियों के बावजूद अपने बच्चों के लिए एक दूसरे के साथ रहे। हाल ही में जब कंगना के साथ रितिक का विवाद हुआ तो भी सुजैन ने ऋतिक का साथ देकर स्पष्ट कर दिया कि वो अब भी इस रिश्ते का मान रखती हैं।

यह भी पढ़ें ... क्लोज फ्रेंड का दावा, 2014 में ऋतिक संग हुई थी कंगना की सगाई

वैैसे अब तक ऋतिक और सुजैन दोनों में से किसी ने भी अपने अलग होने का असली कारण नहीं बताया था। मगर अब सुजैन ने पहली बार एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऋतिक से तलाक पर बोला है और बताया है कि क्यों उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।

आगे की स्लाइड में जानें सुजैन खान ने क्या कहा ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सुजैन ने कहा

-सुजैन ने कहा कि हम अपनी जिंदगी के उस स्टेज पर पहुंच चुके थे, जहां हमने तय किया कि हमारा अलग रहना ही बेहतर होगा।

-यह जरूरी है कि नकली रिश्ता निभाने की बजाए आप सच्चाई से वाकिफ रहें। सुजैन ने कहा कि हम करीबी दोस्त हैं।

-जब हम साथ हुआ करते थे, तब भी इतना ज्यादा चैट नहीं करते थे, जैसा कि अब हम करते हैं।

Sussanne Khan

यह भी पढ़ें ... विवाद में नया मोड़, अब ऋतिक की तरफ से कंगना और उनकी बहन को भेजा समन

-मगर इन सब चीजों से भी कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों को लेकर कमिटेड हैं। हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं।

-जब बच्चे बीच में आ जाते हैं तो अपने मतभेदों को भुलाकर उनको प्रोटेक्ट करना अहम हो जाता है।

आगे की स्लाइड्स में देखें ऋतिक-सुजैन की शादी की फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

hrithik-marriage

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

krish

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

hrithik-roshan-family

[/nextpage]



Next Story