×

शादी के 1 साल बाद स्वरा भास्कर का होने जा रहा है तलाक? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इस बीच उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 16 Feb 2024 11:43 AM IST
शादी के 1 साल बाद स्वरा भास्कर का होने जा रहा है तलाक? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
X

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी को एक साल का वक्त हो गया है। आज उनकी शादी की पहली सालगिरह है। एक्ट्रेस ने धर्म के खिलाफ जाकर सपा नेता फहाद से निकाह किया था। वहीं अब शादी की पहली सालगिरह पर स्वरा भास्कर ने एक चौंका देने वाला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है, जिसमें उन्होंने अपने उस डर के बारे में बताया है, जो उन्होंने फहाद का हाथ थामने के बाद महसूस किया था। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है?

स्वरा भास्कर ने अपनी शादी को लेकर क्या कहा?

दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज और शादी से पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''बुद्धिमान लोग कहते हैं, केवल मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं। फहाद और मैंने शादी में जल्दबाजी जरूर की, लेकिन हम तीन साल पहले से दोस्त थे। यह एक ऐसा प्यार था, जिसे हम दोनों में से किसी ने भी खिलते हुए नहीं देखा, शायद इसलिए कि हमारे बीच बहुत सारे मतभेद रहे थे।’


धर्म के खिलाफ जाकर स्वरा ने थामा फहाद का हाथ

स्वरा आगे खुद के और फहाद के बारे में बताते हुए लिखती हैं- ‘हिंदू-मुसलमान हम दो अलग धर्मों से हैं। मैं फहद से उम्र में बड़ी हूं और हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं। एक बड़े शहर की लड़की, जो अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से आती है और एक छोटे शहर का लड़का, जो पारंपरिक पश्चिमी यूपी परिवार से है। वो उर्दू और हिंदुस्तानी बोलता है। मैं हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हूं, वह एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता है। लेकिन, हम दोनों में एक चीज जो समान थी वो है शिक्षा, जिसने हमें हर क्षेत्र में एक सामान्य दृष्टिकोण दिया। फिर चाहे भाषा हो, समाज हो या फिर देश हो। हम दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान मिले थे। फिर धीरे-धीरे करीब आए और एक-दूसरे के विश्वासपात्र बन गए।’

शादी के लिए 2-3 साल का करना पड़ा इंतजार

स्वरा भास्कर ने पोस्ट में आगे अपनी लव स्टोरी के बारे में लिखा- ‘मैं फहाद के साथ सुरक्षित महसूस करती थी और हमेशा उससे मिलती थी। बिना डर डर के दोनों किसी भी बारे में बात कर सकते हैं। महीनों की गहन बातचीत के बाद, मैंने फहद से पूछा कि आगे क्या है। उन्होंने कहा कि भले ही हम दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग थे, फिर भी हम बहुत एक-दूसरे के अनुकूल थे, वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और अगर मैं उनके ‘सेटल’ होने के लिए 2-3 साल इंतजार कर लूं तो हम शादी कर सकते हैं। मैं स्तब्ध थी लेकिन, उनके आत्मविश्वास पर भरोसा था।’

स्वरा भास्कर को था किस बात का डर?

स्वरा भास्कर ने धर्म के खिलाफ जाकर फहाद का हाथ थाम तो लिया था, लेकिन निकाह से पहले उनके मन में भी कई तरह से सवाल रहे थे। एक डर था। इसे लेकर एक्ट्रेस की ओर से पोस्ट में लिखा गया- ‘मैंने हमेशा सोचा था कि लोग क्या कहेंगे? मैं लोगों के खिलाफ जाकर फैसला ले रही हूं। मुझे चिंता हो रही थी कि परिवार, दोस्त, फिल्मी परिचित और यहां तक ​​कि मेरे वफादार ट्रोल इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। फहाद ने मेरे इस अनकहे डर को पढ़ लिया था और हमने उन पर साथ में काम किया। हमारे परिवार चिंतित थे, लेकिन हम अपने प्यार पर कायम रहे। हमारे हैरान माता-पिता ने झिझकते हुए हमारे बड़े फैसले को स्वीकार किया। पर उन्हें इस पर चिंता थी। जब वो हमसे एक साथ मिले तो मुझे लगता है कि उनकी जान में जान आई।’

बता दें कि स्वरा भास्कर शादी के बाद से स्क्रीन से दूर हैं और अपनी मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 23 सितंबर, 2023 को एक बेटी को जन्म दिया था। वो अब फैमिली और बच्ची के साथ सारा टाइम स्पेंड करती हैं। कमबैक को लेकर अभी तक स्वरा भास्कर की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story