×

Swati Sachdeva कौन हैं जिनके ऊपर लगा एडल्ट कंटेंट परोसने का आरोप वायरल हुआ वीडियो देखें

Swati Sachdeva Video: स्वाती सचदेवा कौन हैं जिनके ऊपर लगा कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता फैलाने का आरोप

Shikha Tiwari
Published on: 29 March 2025 12:10 PM IST
Swati Sachdeva Biography
X

Swati Sachdeva Controversy After Video Viral (Image Credit- Social Media)

Swati Sachdeva Video: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और रणदीप अल्लाहवादिया के बाद एक और नाम इस समय चर्चा में शामिल है। वो नाम है स्वाति सचदेवा कि जिनके ऊपर एल्डट कंटेंट परोसने और फूहड़ता फैलाने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि स्वाति सचदेवा स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता फैलाती हैं। इनके ऊपर रोक लगना चाहिए, हालहि में इनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी वजह से ये ट्रोलर्स का शिकार हुई हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं स्वाति सचदेवा (Swati Sachdeva) और ऐसा क्या बोल दिया है जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही हैं।

स्वाति सचदेवा कौन हैं (Swati Sachdeva Biography In Hindi)-

20 अप्रैल 1995 को नई दिल्ली, भारत में जन्मी स्वाति सचदेवा एक हिंदू पंजाबी परिवार से आती हैं। उनकी शिक्षा यात्रा उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय ले गई, जहाँ उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की और बाद में नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय में, जहाँ उन्होंने विज्ञापन और विपणन के क्षेत्र में काम किया है।

2019 में स्वाति सचदेवा (Swati Sachdeva) ने अपने करियर की शुरूआत आइसोबार कंपनी में शामिल होकर की थी। जबकि उनका वास्तविक जुनून कॉमेडी में था और उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन बनने का लक्ष्य रखा। कॉमेडी की दुनिया में उनका सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक कॉमेडियन के लिए मंच, टीवा शो कॉमिकस्तान में भाग लिया। उन्होंने न केवल भाग लिया बल्कि शो के टॉप 20 में भी जगह बनाई जो प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया गया।

ये पहली बार नहीं है जब स्वाती सचदेवा को क्रिटिसाइज किया गया हो। इससे पहले भी स्वाति सचदेवा को कई बार विवादों का सामना करना पड़ गया है। एक बार उन्होंने इस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शो में सीट आरक्षित करने के सवाल पर जवाब दिया कि- कोटा वाली आदतें नहीं गई हैं तुम्हारी, जिसकी वजह से लोगों उनको काफी ट्रोल किया था। बाद में उन्होने वो वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया था।

स्वाति सचदेवा का वीडियो वायरल होने पर लगा फूहड़ता फैलाने का आरोप ( Swati Sachdeva Video)-

इस समय सोशल मीडिया पर स्वाति सचदेवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान वो अपनी माँ को अपना वाइव्रेटर उधार देने की बात कर रही हैं। उनका ये वीडियो देखने के बाद लोग उनपर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता फैलाने का आरोप लगा है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्वाति अपनी माँ का मजाक बना रही हैं।

जैसा कि आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story