×

जुड़वां-2 की शूटिंग में बिजी है तापसी, इसमें उनके साथ है वरुण धवन

suman
Published on: 23 May 2017 9:37 AM IST
जुड़वां-2 की शूटिंग में बिजी है तापसी, इसमें उनके साथ है वरुण धवन
X

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 'जुड़वां' फिल्म के सीक्वल की लंदन चल रही शूटिंग पूरी कर ली है। वहां से लौटने पर उन्होंने कहा कि अच्छा अनुभव रहा। तापसी ने एक बयान में कहा, "फिल्म की शूटिंग का लंदन शहर में लंबा शेड्यूल था। वहां का मौसम किसी भी समय अचानक खराब हो जाता है। हमने एक ही दिन बारिश, ओलावृष्टि और सूरज की तपिश झेली। अच्छी बात यह है कि हमने फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा पूरा कर लिया है। अब बचे हुए हिस्से की शूटिंग के लिए जून और जुलाई में वहां फिर जाएंगे।"

आगे....

'पिंक' और 'नाम शबाना' की अभिनेत्री को कुछ दृश्यों की शूटिंग मुंबई में भी पूरी करनी है, लेकिन इससे पहले वह न्यूयॉर्क जा रही हैं, जहां वह जैकलिन फर्नाडिस के साथ शूटिंग पूरी करेंगी।

डेविड धवन द्वारा निर्मित 'जुड़वा 2' में तापसी के साथ अभिनेता वरुण धवन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story