×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

'वेयर टाइगर्स रूल' के बाघ संरक्षण अभियान में शामिल हुईं एक्ट्रेस तापसी

By
Published on: 28 Sep 2017 7:10 AM GMT
वेयर टाइगर्स रूल के बाघ संरक्षण अभियान में शामिल हुईं एक्ट्रेस तापसी
X

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू को बाघ संरक्षण से जुड़े एक अभियान में शामिल किया गया है।

तापसी को एनिमल प्लेनेट द्वारा 'वेयर टाइगर्स रूल' नामक शो में बाघों के संरक्षण पर चर्चा करने के लिए चुना गया है। उन्होंने इसके एक प्रोमो की शूटिंग अलग से की है।

यह भी पढ़ें: जल्द आत्मरक्षा प्रशिक्षक के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस तापसी पन्नू

'पिंक' की अभिनेत्री बाघों के संरक्षण और उनकी प्रजातियों के लुप्त होने के खतरे पर राष्ट्रव्यापी जागरुकता उत्पन्न करने के लिए चैनल के प्रयासों में साथ देंगी।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ फिल्म ‘नाम शबाना’ का दमदार ट्रेलर, दंग कर देगा तापसी पन्नू का एक्शन अवतार

तापसी ने एक बयान में कहा, "सबसे पहले, मेरा सनसाइन लियो है और मुझे बचपन से ही इन 'बिग कैट्स' के प्रति खास लगाव रहा है।"

यह भी पढ़ें: VIDEO में देखिए जैकलिन फर्नांडिस को कैसे पंजाबी सिखा रही हैं तापसी पन्नू

उन्होंने कहा, "जब मुझे यह मौका मिला तो मैं इसके लिए तुरंत तैयार हो गई। मैंने इस अभियान की शूटिंग की, जब मैं यात्रा करती हूं तो मुझे अपने प्राकृतिक परिवेश में बाघ देखने को मिलते हैं चिड़ियाघर में नहीं। मैं लोगों को उतना जागरुक करना चाहती हूं, जितना कर सकती हूं।"

'वेयर टाइगर्स रूल' का प्रसारण 2 अक्टूबर से होगा।

-आईएएनएस

Next Story