×

तापसी पन्नू ने शुरू की फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग, बनेंगी ऋषि कपूर की बहू

By
Published on: 16 Oct 2017 10:20 AM IST
तापसी पन्नू ने शुरू की फिल्म मुल्क की शूटिंग, बनेंगी ऋषि कपूर की बहू
X

लखनऊ: तापसी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की बहू का किरदार निभाएंगी और एक वकील के रूप में दिखेंगी।

तापसी ने एक बयान में कहा, मनोरंजक फिल्म करके एक ब्रेक लेने के बाद मैं फिर से एक ऐसी फिल्म कर रही हूं, जिससे बहस शुरू होगी और फिल्म लोगों के दिलों को भी छुएगी।



उन्होंने आगे कहा, "यह एक सोशल थ्रिलर है और मैं इस फिल्म में विभिन्न कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। इस फिल्म में बेहतरीन कलाकार काम कर रहे हैं और ऐसी फिल्में मुझे एक कलाकार के रूप में निखरने का मौका देते हैं।"

तापसी ने फिल्म के सेट पर से रविवार को ट्विटर पर एक फोटो साझा की। फोटो में तापसी को अपने किरदार की लाइनों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है।

तापसी ने फोटो पर कैप्शन दिया, "इनका नाम आरती है..पूरा नाम..जल्द ही पता चलेगा, दूसरा 'मुल्क'।"

इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी नजर आएगी।

-आईएएनएस



Next Story