×

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कौन हैं तारक मेहता की नई दया बेन, इन शोज में कर चुकीं हैं काम, फर्स्ट लुक आया सामने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का फेवरेट किरदार दयाबेन शो में फिर से आने वाली हैं, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, आइए जानते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 31 March 2025 7:30 AM IST (Updated on: 31 March 2025 7:30 AM IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update
X

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर सुर्खियों में रहता है और इसकी अपनी कई वजह भी है। वहीं अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस शो की जमकर चर्चा होने लग गई है, दरअसल खबरें आ रहीं हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है, जी हां! तारक मेहता का फेवरेट किरदार दयाबेन शो में फिर से आने वाली हैं, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, आइए जानते हैं।

दयाबेन की होगी वापसी (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह एक ऐसा शो है जिसे बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग सभी देखते हैं। शो की बात करें तो दयाबेन का किरदार हर किसी का पसंदीदा हुआ करता था, लेकिन 2018 में दयाबेन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दिशा वकानी ने इस शो को छोड़ दिया और अब तक वापसी नहीं की, दिशा वकानी मैटरनिटी ब्रेक पर गईं थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी भी वापसी नहीं की, कई बार अफवाहें उड़ी कि दिशा वकानी की शो में वापसी होने वाली है, लेकिन हर बार ये खबरें सिर्फ अफवाहें ही साबित हुईं। अब एक बार फिर दयाबेन के वापसी की खबरें आ रहीं हैं।


तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक दयाबेन के किरदार की वापसी होने वाली है, लेकिन अब अभिनेत्री दिशा वकानी दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी, बल्कि उनकी जगह मेकर्स ने किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट किया हैं, अब जिन एक्ट्रेस को दयाबेन के किरदार के लिए कास्ट किया गया है, उनसे जुड़ी डिटेल भी सामने आ गई है और साथ ही उनका फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कौन हैं नई दयाबेन (Tarak Mehta Ki New Dayaben)

दयाबेन के किरदार के लिए जिस अदाकारा को कास्ट किया गया है, वे कोई और नहीं, बल्कि अभिनेत्री काजल पिसल हैं। अभिनेत्री काजल पिसल ने दिशा वकानी को रिप्लेस कर दिया है। जी हां! काजल पिसल से शूटिंग भी शुरू कर दी है, सेट से उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं। यहां देखें उनका फर्स्ट लुक -

इन शोज में काम कर चुकीं हैं नई दयाबेन (Kajal Pisal As Tarak Mehta New Dayaben)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नई दयाबेन काजल पिसल टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं, वे कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं। काजल बड़े अच्छे लगते हैं, एक हजारों में मेरी बहना है, साथ निभाना साथिया और झनक जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। वहीं अब दर्शक उन्हें दयाबेन के किरदार में देखेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या काजल पिसल दयाबेन के किरदार में दर्शकों का दिल जीत पाती हैं, या फिर उन्हें दर्शकों की नफरतों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल फैंस दयाबेन की वापसी की खबर सुन बेहद एक्साइटेड हो चुके हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story