×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तब्बू को नहीं है इस बात का कोई पछतावा, किये और भी कई खुलासे

Charu Khare
Published on: 30 Jun 2018 11:34 AM IST
तब्बू को नहीं है इस बात का कोई पछतावा, किये और भी कई खुलासे
X

नई दिल्ली : दिग्गज अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि उन्हें शादी नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है। 'मकबूल', 'चांदनी बार', 'चीनी कम' और 'हैदर' जैसी अलग विधाओं की फिल्मों में काम के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री ने एक इवेंट में मयंक शेखर से बातचीत के दौरान यह बात कही। कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को हुआ।

Image result for tabuयह पूछने पर कि क्या वह सिंगल है, इस पर तब्बू (46) ने कहा, 'मैं सिंगल हूं..अगला सवाल।"श्रोताओं में से एक ने अभिनेत्री के 'सिंगल' होने पर सवाल किया कि क्या कभी उन्हें लगा कि उन्होंने सिंगल रहकर सबसे अच्छा काम किया?

Image result for tabuइस पर तब्बू ने बिना सोचे कहा, "हमेशा लगता है।"उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं दूसरा पहलू नहीं जानती तो मै कैसे कह सकती हूं कि कौन सा बेहतर है। मैं जब इसका अनुभव कर पाऊंगी केवल तभी कह पाऊंगी कि कौन सा बेहतर है।"

Image result for tabuउन्होंने कहा, "मैंने कभी शादी नहीं की इसलिए, मुझे नहीं पता यह अच्छा कैसे है या बुरा कैसे है।"शादी नहीं करने का पछतावा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने लंबी चुप्पी साध ली। तब्बू ने मुस्कुराते हुए कहा, "नहीं, कभी नहीं।"

Related image



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story