×

कैंसर झेल रहीं ताहिरा ने पोस्ट की बाल्ड फोटो, सबसे प्यारा कमेंट आयुष्मान का

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ऐसे में उनकी बिना बालों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- लिब्रेटिंग, नए रूप के साथ पुरानी मैं।

Rishi
Published on: 17 Jan 2019 2:16 PM IST
कैंसर झेल रहीं ताहिरा ने पोस्ट की बाल्ड फोटो, सबसे प्यारा कमेंट आयुष्मान का
X

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ऐसे में उनकी बिना बालों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- लिब्रेटिंग, नए रूप के साथ पुरानी मैं।

ये भी देखें : कैंसर से जूझ रहे हैं राकेश रोशन, ऋतिक रोशन ने इमोशनल मैसेज लिखकर दी जानकारी

कैप्शन में ताहिरा ने लिखा- नए रूप में पुरानी मैं, एक्सटेंशंस से परेशान हो गई थी। और ये ऐसा है और दुनिया के सेंस में बेहद लिब्रेटिंग है। इतना में मुझे नहाते और साबुन उठाते वक्त सोचना नहीं पड़ता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं समय के साथ गंजी हो जाउंगी।

इस पोस्ट पर आयुष्मान ने हॉटी लिख दिल का सिंबल बनाया।

ये भी देखें :देश में हर 2 में से 1 महिला है स्तन कैंसर से पीड़ित, क्या है इसकी वजह?

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story