×

तैमूर और इनाया की इस बात से बेहद परेशान हैं सोहा, किया बड़ा खुलासा

Charu Khare
Published on: 10 March 2018 5:15 PM IST
तैमूर और इनाया की इस बात से बेहद परेशान हैं सोहा, किया बड़ा खुलासा
X

मुंबई| स्टार किड्स तैमूर अली खान और इनाया नाओमी खेमू जन्म के बाद से ही लगातार मीडिया के आकर्षण का केंद्र रहे हैं और अपने स्टार माता पिता से बड़े स्टार के रूप में सोशल मीडिया पर भी छाए रहे हैं। लेकिन अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया और अपने भाई सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर को मिले इस स्टारडम से चिंतित हैं। Related imageउन्होंने कहा, "मैं उन्हें मिल रही प्रसिद्धि को समझ नहीं पा रही क्योंकि वे बहुत छोटे हैं। इनाया मेरी बेटी है इसलिए वह मुझे बहुत प्यारी लगती है। हमें उसकी चिंता होती है क्योंकि मैंने जब सोशल मीडिया पर उसकी एक फोटो अपलोड की तो हर किसी ने मुझे चेतावनी दी कि उसे किसी की नजर लग सकती है। लेकिन वह बहुत प्यारी लग रही थी इसलिए मैंने वह फोटो शेयर की।" Image result for TAIMUR AND INAYA WITH SOHA ALI KHANउन्होंने कहा, "लेकिन इसके बाद मैंने उसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए सब कुछ किया। लेकिन वे बहुत छोटे और मासूम हैं और मुझे ये बुरा लगता है कि तैमूर जहां जाता है मीडिया उसके पीछे पहुंच जाती है। मेरा एक निवेदन है कि जब आप उसकी फोटो लें कृपया फ्लैश का उपयोग न करें।"

Image result for TAIMUR AND INAYA WITH SOHA ALI KHANसोहा ने ये बात भारतीय क्राफ्ट और डिजायन केंद्र प्रदर्शनी में के दौरान कहीं।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story