TRENDING TAGS :
Tajinder Bagga Net Worth: बिग बॉस 18 से कितने रुपये लेकर बाहर हुए तजिंदर बग्गा, जाने नेट वर्थ
Tajinder Bagga Bigg Boss 18 Fees: बीजेपी नेता और बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट तजिंदर बग्गा इस समय बिग बॉस से एविक्ट हो चुके हैं, चलिए जानते हैं इनको कितनी मिली फीस
Tajinder Pal Singh Bagga Bigg Boss 18: बीजेपी नेता तजिंदर पॉल सिंह बग्गा जब बिग बॉस 18 में पहुँचे थे। तब सभी को लगा था कि ये लंबे समय तक Bigg Boss 18 में नहीं टीक पाएंगे, जिसके पीछे की वजह थी तजिंदर पॉल सिंह बग्गा द्वारा बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में शुरूआती दिनों में काफी कम एक्टिव रहना लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया Tajinder Bagga बिग बॉस 18 में हर रोज किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहने लगे। फिर चाहे उनकी और सारा आरफिन के साथ होने वाली मस्ती हो या उनके द्वारा बोली जाने वाली शायरियाँ तो वहीं बाद में Tajinder Pal Singh Bagga ने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह के टीम को ज्वॉइन कर लिया। लेकिन इस हफ्ते तजिंदर बग्गा को जनता के द्वारा उतनी वोटिंग नहीं मिल पाई जितनी अन्य नॉमिनेटेड सदस्यों को मिली और वो एविक्ट हो गए। चलिए जानते हैं तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 से निकलने के बाद कितने रूपए अपने साथ लेकर गए हैं और उनकी कुल कितनी नेटवर्थ है।
तजिंदर पॉल सिंह बग्गा कितने अमीर हैं (Tajinder Bagga Net Worth)-
24 सितंबर 1985 में न्यू दिल्ली तिलक नगर में जन्में तजिंदर बग्गा पॉलीटिक्स में इतने ज्यादा एक्टिव हुए कि वो वर्तमान में सत्ताधारी सरकार यानि बीजेपी के टिकट पर चुनाव तक लड़ गए। लेकिन चुनाव में तजिंदर बग्गा को हार मिली इसके बावजूद भी उनका जोश कम नहीं हुआ उन्होंने अपनी पहचान को और बढ़ाने के लिए भारत के सबसे बड़े रियलटी शो Bigg Boss 18 में आने का विचार किया। और आज वो घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं। तो वहीं Bigg Boss 18 फिनाले तक आते-आते तजिंदर बग्गा का सफर खत्म हो गया। और वो आज बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गए।
तजिंदर बग्गा का राजनीतिक करियर 16 साल की उम्र से ही शुरू हो गया था। जब वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा शाखा भारतीय जन युवा मोर्चा (भाजयुमो) में शामिल हुए। वे तेजी से आगे बढ़े और 23 साल की उम्र में भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव बन गए। 2017 में उन्हें दिल्ली भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त किया गया और पार्टी के मुखर प्रतिनिधि के रूप में उनकी ख्याति बढ़ गई। 2022 में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुड़े राजनीतिक तनाव की वजह से एक केस में Tajinder Bagga को जेल तक जाना पड़ा था।
राजनीति से जुड़े होने के बावजूद भी तजिंदर बग्गा काफी साधारण जीवनशैली फॉलो करते हैं। यदि हम 39 साल (Tajinder Bagga Age) के तजिंदर बग्गा की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 3 करोड़ रूपए (Tajinder Bagga Net Worth In Rupees) तक आंकी गई है। बिग बॉस 18 से निकलने के बाद उनकी संपत्ति में जरूर बढ़ोत्तरी होगी।
तजिंदर बग्गा ने बिग बॉस 18 के लिए कितनी ली फीस (Tajinder Bagga Bigg Boss 18 Fees)-
तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 से एविक्ट हो चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस 18 में जाने के लिए कितनी फीस ली है, इसके बारे में कंफर्म डेटा तो अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तजिंदर बग्गा ने 80 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक महीने का चार्ज किया होगा। तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 से कितने रूपए लेकर बाहर हुए हैं इसके बारे में अभी कुछ पता पाना मुश्किल होगा।