×

Talakhon Mein Ek Movie: विक्रांत मैसी व राशि खन्ना साबरमती के बाद इस फिल्म में आएंगे नजर

Talakhon Mein Ek Release Date: राशि खन्ना व विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report के बाद रॉयचौधरी की फिल्म Talakhon Mein Ek में आएगी नजर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 1 Jun 2024 5:22 PM IST
Talakhon Mein Ek Vikrant Massey Rashi Khanna Movie
X

Talakhon Mein Ek Vikrant Massey Rashi Khanna Movie

Talakhon Mein Ek Vikrant Massey Rashi Khanna Movie: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने जबसे 12th Fail की है। तबसे उनके पास फिल्मों की लाइन लग चुकी है। बैक टू बैक विक्रांत मैसी की नई फिल्मों को लेकर हर रोज अनॉउंसमेंट किया जा रहा है। विक्रांत मैसी की आने वाले समय में The Sabarmati Report आने वाली है। जिसमें उनके साथ राशि खन्ना (Rashi Khanna) मुख्य किरदार में होगीं। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। तो वहीं अब एक बार फिर से विक्रांत मैसी व राशि खन्ना की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है। बता दे कि विक्रांत मैसी व राशि खन्ना की फिल्म की जोड़ी रॉयचौधरी की अपकमिंग फिल्म Talakhon Mein Ek में नजर आएगी। जिसकी घोषणा आज की गई है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी विक्रांत मैसी व राशि खन्ना की फिल्म व फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी

विक्रांत मैसी व राशि खन्ना मूवी तलाखों में एक रिलीज डेट (Talakhon Mein Ek Release Date In Hindi)-

विक्रांत मैसी व राशि खन्ना की जोड़ी की दूसरी फिल्म Talakhon Mein Ek का आज अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। फिल्म का निर्देशन बोधायन रॉयचौधरी द्वारा किया जाएगा। फिल्म के बारे में अन्य जानकारी साझा करते हुए मेकर्स ने बताया कि- यह जोड़ी फिल्म की अनूठी कथा के साथ, महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित करने की उम्मीद है। फिल्म का निर्देशन बोधायन रॉयचौधरी ने किया है। राशि खन्ना व विक्रांत मैसी ने पिछले साल नवंबर में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रॉयचौधरी के साथ एक फिल्म की शूटिंग की पूरी होने की घोषणा की थी। जिसकी तस्वीरे साझा की थी। जिसके आज टाइटल की घोषणा की गई हैं। ये फिल्म कबतक रिलीज होगी। इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि इस साल के अंत तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।

तलाखों में एक फिल्म की कहानी (Talakhon Mein Ek Movie Story In HIndi )-

राशि खन्ना और विक्रांत मैसी की फिल्म तलाखों में एक की कहानी को लेकर निर्देशक द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इतना कहा गया है कि ये एक दिलचस्प कहानी होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story