×

जूनियर NTR की फिल्म 'जय लव कुश' में स्पेशल सॉंन्ग में नजर आएंगी तमन्ना

By
Published on: 29 Aug 2017 2:48 PM IST
जूनियर NTR की फिल्म जय लव कुश में स्पेशल सॉंन्ग में नजर आएंगी तमन्ना
X

चेन्नई: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आगामी तेलुगू एक्शन फिल्म 'जय लव कुश' के एक विशेष गीत में दिखाई देंगी। इसमें अभिनेता जूनियर एनटीआर तिहरी भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने बताया, "उन्हें गीत के लिए लगभग लिया जा चुका है। जैसे ही कागजी काम पूरा हो जाएगा, निर्माता इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। यह गीत नियमित आइटम नंबर नहीं होगा, इसकी अगले सप्ताह हैदराबाद में शूटिंग होगी।"

यह भी पढ़ें: TRAILER: ‘न्यूटन’ में कुछ नहीं, काफी कुछ बदलने को तैयार हैं राजकुमार राव, देखिए ट्रेलर

बॉबी निर्देशित 'जय लव कुश' 21 सिंतबर को रिलीज होगी।

सूत्र के अनुसार, "इस विशेष गीत की शूटिंग के बाद फिल्म की पूरी शूटिंग समाप्त हो जाएगी। पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। टीम फिल्म को समय से जारी करने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।"

यह भी पढ़ें: स्टोरी की डिमांड पर इस हद तक जाने के लिए तैयार है धोनी की ये गर्लफ्रेंड

इसमें राशि खन्ना और निवेदा थॉमस प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगी।

लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय को नकारात्मक भूमिका के लिए लिया गया है।

कल्याणराम निर्मित फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

-आईएएनएस



Next Story