TRENDING TAGS :
Tamannaah-Vijay Breakup: तमन्ना-विजय का क्यों हुआ ब्रेकअप, क्या शादी बनीं वजह, जानें यहां
Tamannaah Bhatia Vijay Varma Breakup: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप किस वजह से हुआ, अब जाकर इनके ब्रेकअप की वजह सामने आ गई है।
amannaah Bhatia Vijay Varma Breakup Reason
Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup: मनोरंजन जगत से आए दिन कुछ न कुछ खबरें सामने आतीं रहतीं हैं, कभी ये खबरें बेहद शॉकिंग होती हैं तो कभी कुछ खबरें अच्छी भी होती हैं, बीते दिनों ही बॉलीवुड के एक लवेबल कपल को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया गया कि बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है, दो सालों तक डेट करने के बाद विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने अपनी राहें जुदा कर लीं, यह खबर सुन फैंस हैरान रह गए और सभी के मन में सिर्फ यही सवाल चल रहा था कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप किस वजह से हुआ, अब जाकर इनके ब्रेकअप की वजह सामने आ गई है।
तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा का ब्रेकअप (Tamannaah Bhatia Vijay Varma Breakup Reason)
बीते कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की राहें अब जुद हो गई हैं, इस कपल ने कुछ हफ्तों पहले ही ब्रेकअप किया है। बता दें कि तमन्ना और विजय वर्मा के बीच बेशुमार प्यार था, दोनों एक साथ वेकेशन पर भी जाते रहते थे, इतना ही नहीं, किसी इवेंट या पार्टी में भी एक साथ स्पॉट होते थे, ऐसे में जब इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, हर कोई दंग रह गया, सभी यही सोच रहें हैं कि दो सालों तक डेट करने के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से दोनों ने अपने प्यार भरे रिश्ते का द एंड कर लिया।
बताते चलें कि अब तक इनके ब्रेकअप को लेकर कई कहानियां सामने आ चुकी है, किसी में दावा किया गया कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच अनबन हो गई है, वहीं यह भी कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहें थे, वहीं अब एक और वजह सामने आ रही है, जिसके मुताबिक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप शादी की वजह से हुआ। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना भाटिया विजय से जल्द से जल्द शादी कर घर बसाना चाहतीं थीं, तमन्ना के घरवाले भी शादी के लिए उन्हें फोर्स कर रहे थे, लेकिन विजय वर्मा अभी अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं, जिस वजह से इनके प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट आना शुरू हुई और अंत में दोनों की राहें अलग हो गईं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने भले ही अपनी राहें अलग कर ली हों, लेकिन दोनों ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बनें रहेंगे, दोनों ने एक पॉजिटिव नोट के साथ अपने रिश्ते को खत्म किया है। वहीं बताते चलें कि अब तक विजय वर्मा या फिर तमन्ना भाटिया की ओर से ब्रेकअप की खबरों पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है।