×

फैंस से जुड़े रहने के लिए कमल हासन ने बर्थडे पर लॉन्च की यह ख़ास ऐप

By
Published on: 7 Nov 2017 3:42 PM IST
फैंस से जुड़े रहने के लिए कमल हासन ने बर्थडे पर लॉन्च की यह ख़ास ऐप
X

चेन्नई: तमिल अभिनेता कमल हासन मंगलवार को 63 साल के हो गए। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह दिन बस एक और सामान्य दिन की तरह ही है।

कमल ने सोमवार रात 'उनके लिए जो मुझे प्यार करते हैं और जन्मदिन मनाना रद्द करने के मेरे विचार को पसंद नहीं करते' शीर्षक से एक ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें: हिंदू संगठन के वरिष्ठ नेता ने कहा- कमल हासन जैसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए

ट्वीट में उन्होंने कहा, "कल का दिन बस एक और दिन की तरह ही है..अगर आप जश्न मनाते हैं और इसे संजोने में विफल होते हैं..अगर हम इसे एक अच्छे काम के लिए मनाएं, तो फिर हम उस परिवर्तन को ला सकते हैं जिसे लाना चाहते हैं।"

कमल ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है क्योंकि चेन्नई के लोग भारी बारिश की समस्या से जूझ रहे हैं। वह एक मेडिकल कैम्प और भारी बारिश से प्रभावित एक क्षेत्र का दौरा करेंगे।

यह भी कैंप: जौनपुर : कमल हसन के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का परिवाद दर्ज

अपना पहला राजनीतिक कदम बढ़ाने के तौर पर वह एक मोबाइल सॉफ्टवेयर लॉन्च किया, जिससे वह अपने प्रशंसकों के संपर्क में बने रहेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन को जन्मदिन की बधाई दी। वह कुछ दिन पहले ही राजनीति में आने की पुष्टि कर चुके हैं। ममता ने ट्वीट किया, "कमल हासन को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।"

-आईएएनएस

Next Story