TRENDING TAGS :
तमिल फिल्म 'मार्सल'- डायलॉग पर अभिनेता विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज
मदुरै के एक वकील ने तमिल फिल्म अभिनेता विजय के खिलाफ फिल्म 'मार्सल' के संवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मदुरै
चेन्नई: मदुरै के एक वकील ने तमिल फिल्म अभिनेता विजय के खिलाफ फिल्म 'मार्सल' के संवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मदुरै के अन्ना नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को आईएएनएस को फोन पर बताया, "अभिनेता विजय के खिलाफ शिकायत मिली है। कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।"
यह भी पढ़ें: तमिल फिल्म से जुड़ीं पूर्व क्रिकेटर देविका पल्शिकर
एटली द्वारा निर्देशित 'मार्सल' में विजय गांव के प्रधान, डॉक्टर और एक जादूगर की भूमिका में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा और तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन फिल्म में जीएसटी व डिजिटल इंडिया पर बोले गए डायलॉग और विजय की आलोचना की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि वास्तव में डायलॉग गलत हैं। सुंदरराजन ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता की तरह, किसी के 'गलत विचारों' का खंडन करने की स्वतंत्रता भी है।
यह भी पढ़ें: प्रभुदेवा की तमिल फिल्म ‘करुप्पु राजा वेल्लाई राजा’ की निर्माण योजना टली
राजा ने अपने ट्वीट के माध्यम से अभिनेता के ईसाई होने पर जोर देते हुए कहा, "21 अक्टूबर को आई जोसफ विजय की फिल्म 'मार्सल' में मोदी के लिए नफरत दिखाई गई है। "उन्होंने अभिनेता का मतदाता पहचान पत्र और एक पत्रिका के लिए अभिनेता द्वारा लिखा गया एक पत्र अपलोड किया। राजा ने सोमवार को विजय के धर्म को रेखांकित करते हुए दो दस्तावेज अपलोड किए और कहा, "सत्य कड़वा होता है।"
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ कपूर ने दोहरे कराधान पर चिंता जताई, बोले- तमिल फिल्म इंडस्ट्री को नहीं होगा लाभ
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले विजय ने पिछले साल मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की सराहना की थी।
--आईएएनएस