×

Tanu Weds Manu 3 Cast: बदल जाएगी तनु वेड्स मनु 3 में कास्ट, आर माधवन ने बताई सच्चाई

Tanu Weds Manu 3 Update: कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु 3 पर आर माधवन ने दिया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 20 Jan 2025 9:48 AM IST
Tanu Weds Manu 3
X

Tanu Weds Manu 3 Update (Image- Credit- Social Media)

Tanu Weds Manu 3 Update: कंगना रनौत और आर.माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु के दो भाग रिलीज़ हो चुकी हैं। दोनो पार्ट्स को लोगो ने काफी पसंद किया है।कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि तनु वेड्स मनु तीसरा भाग(Tanu Weds Manu 3) आ रहा है ।अब जाकर तनु वेड्स मनु के तीसरे भाग के बारे में आर माधवन (R. Madhavan) ने अपडेट दिया है।

तनु वेड्स मनु 3 पर आर माधवन ने दिया अपडेट(R.Madhavan On Tanu Weds Manu 3)-

2011 में, आनंद एल राय, कंगना रनौत और आर माधवन ने तनु वेड्स मनु में पहली बार साथ काम किया. तनु वेड्स 3 के बारे में जब आर माधवन से पूछा गया। तनु वेड्स मनु 3(Tanu Weds Manu 3) में कंगना रनौत ट्रिपल रोल में नज़र आएंगी। जब इस बात की पुष्टि करने के लिए कहा गया, तो माधवन ने जवाब दिया, "जितना मैं इसके बारे में बात करना चाहता हूँ, मुझे वास्तव में कोई जानकारी नहीं है। यह अभी इंस्टाग्राम पर आया है।"

"मीडिया और लोग मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं। न तो आनंद और न ही किसी और ने मुझसे तीसरे भाग के बारे में बात की है। मुझे कोई सुराग नहीं है और मुझे नहीं पता कि स्क्रिप्ट क्या है। शायद मैं इसमें नहीं हूँ। शायद उन्होंने मेरी जगह किसी और को ले लिया है। मुझे इसका ज़रा भी अंदाज़ा नहीं है।"

पिंकविला ने पिछले साल बताया था कि तनु वेड्स मनु कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से तनु वेड्स मनु 2 (Tanu Weds Manu 3) की कहानी ख़त्म हुई थी.पहली दो फिल्मों की तरह, तीसरी फिल्म भी हास्य, रोमांस और ड्रामा का मिश्रण होगी. जंहा तनु वेड्स मनु 2 में कंगना रनौत ने डबल भूमिका निभाई निभाइ थी। वहीँ तनु वेड्स मनु 3 (Tanu Weds Manu 3) में कंगना अपनी पहली ट्रिपल भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हैं और आनंद एल राय से पूरी कहानी सुनने का इंतजार कर रही हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Next Story