×

तनुश्री दत्ता के इरादों पर संदेह, वजह है ये कहा-अन्नु कपूर

suman
Published on: 6 Oct 2018 8:02 AM IST
तनुश्री दत्ता के इरादों पर संदेह, वजह है ये कहा-अन्नु कपूर
X

मुंबईः नाना पाटेकर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के मामले में अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि इस मामले में अभिनेत्री को मीडिया से बातचीत करने के बदले पुलिस से संपर्क करना चाहिए। अन्नू कपूर ने जी5 ’डॉक्यू-ड्रामा ‘खार’ के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, आप (तनुश्री दत्ता) सबूत लेकर आएं और इसके बाद दोषी को सजा होनी चाहिए। यह मीडिया ट्रायल क्यों? आप पुलिस के पास क्यों नहीं जा रही हैं? इससे मुझे आपके इरादों पर संदेह पैदा होता है।‘’

बिग बॉस:अनूप-जसलीन के बीच कड़वाहट दूर, साथ में रोमांटिक डेट का आयोजन

गौरतलब है कि अभिनेत्री का आरोप है कि अभिनेता नाना पाटेकर ने 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। हालांकि पाटेकर ने आरोपों से इंकार करते हुए दत्ता को नोटिस भेजा है।

suman

suman

Next Story