×

Tara Sutaria के Boyfriend ने दिया धोखा, अब इस हीरो संग करेंगी रोमांस

Tara Sutaria Music Video: Ex बॉयफ्रेंड से मिले धोखे के बाद Tara Sutaria बॉलीवुड के एक हैंडसम हंक संग रोमांस करते नजर आएंगी|

Shivani Tiwari
Published on: 4 March 2025 12:13 PM IST
Tara Sutaria के Boyfriend ने दिया धोखा, अब इस हीरो संग करेंगी रोमांस
X

Tara Sutaria Music Video: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, अभी हाल फिलहाल में ही उनके Ex बॉयफ्रेंड आदर जैन ने शादी रचाई, अपनी शादी में आदर जैन ने तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप को टाइम पास बताया, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। वहीं अब Ex बॉयफ्रेंड से मिले धोखे के बाद Tara Sutaria बॉलीवुड के एक हैंडसम हंक संग रोमांस करते नजर आएंगी, जी हां! आइए बताते हैं कि तारा सुतारिया अब किस अभिनेता संग रोमांस करेंगी।

तारा सुतारिया का म्यूजिक वीडियो (Tara Sutaria Upcoming Music Video)

तारा सुतारिया का नाम इन दिनों लगातार ट्रेंड में बना हुआ है, वहीं अब वे बहुत ही जल्द बॉलीवुड के हैंडसम हीरो संग दिखाईं देंगी, जी हां! तारा सुतारिया ऑनस्क्रीन बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर संग रोमांस करेंगी, दरअसल दोनों का बहुत ही जल्द एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है, जिसका रोमांटिक पोस्टर आज जारी कर दिया है। म्यूजिक वीडियो का टाइटल है "प्यार आता है"।

तारा सुतारिया और ईशान खट्टर के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, पोस्टर में दोनों एक साथ संग रोमांस में चूर नजर आ रहें हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, "हर प्रेम कहानी की एक शुरुआत है....हमारी कल से शुरू होगी। प्यार आता है टीजर कल रिलीज होगा। गाना 7 मार्च को।" तारा सुतारिया और ईशान खट्टर के इस रोमांटिक गाने के लिए दर्शक उत्साहित हो उठे हैं। ईशान खट्टर और तारा सुतारिया का रोमांस ऑनस्क्रीन देखने के लिए भी दर्शकों से इंतजार नहीं हो रहा है।

कब रिलीज होगा म्यूजिक वीडियो (Tara Sutaria And Ishaan Khatter Music Video)

तारा सुतारिया और ईशान खट्टर का म्यूजिक वीडियो प्यार आता है का टीजर (Pyaar Aata Hai Song Teaser) कल रिलीज होगा और पूरा गाना 7 मार्च को जारी किया जाएगा। इस गाने को आवाज श्रेया घोषाल ने दी है, इस वजह से दर्शक और अधिक उत्साहित हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story