×

‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में सैफ अली की बेटी को रिप्लेस किया 21 साल की तारा सुतारिया ने

By
Published on: 21 Sept 2016 11:30 AM IST
‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में सैफ अली की बेटी को रिप्लेस किया 21 साल की तारा सुतारिया ने
X

tara sutaria

मुंबई: फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के सीक्वल के लिए काफी समय से कई एक्टर्स के नाम सुझाए जा रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले फिल्म में लीड एक्टर के लिए बॉलीवुड के बीडू जैकी दादा के बेटे टाइगर श्रॉफ का नाम फाइनल कर लिया गया था। लीड एक्ट्रेस के लिए पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का नाम खूब उछला, लेकिन इस बाजी को मार ले गई 21 साल की तारा सुतारिया। तारा सुतारिया का नाम ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के लिए फाइनल कर लिया गया है।

आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं यह तारा सुतारिया

tara1

तारा सुतारिया टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं। तारा ने 2011 में एक टीवी रियलिटी सीरीज से डेब्यू किया था।जिसके बाद उन्होंने डिज्नी शोज किए।

आगे की स्लाइड में देखिए तारा सुतारिया की हॉट फोटोज

tara4

बता दें कि तारा ने गुजारिश (2010), ओए जस्सी (2013) जैसी फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल किए हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए तारा से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

कहा जा रहा है कि तारा सुतारिया ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को रिप्लेस किया है और फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के सीक्वल में लीड रोल मिलना उनके लिए बॉलीवुड डेब्यू का बड़ा कदम साबित हो सकता है।

आगे की स्लाइड में देखिए तारा की हॉट तस्वीरें

tara-5

इससे पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से अलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और आज वह फिल्मी दुनिया के जाने-माने चेहरे बन चुके हैं।



Next Story