×

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को बैन करने की मांग, ये है इसके पीछे की वजह

suman
Published on: 17 Sept 2017 4:40 PM IST
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को बैन करने की मांग,  ये है इसके पीछे की वजह
X

मुंबई: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को सभी पसंद करते हैैं। हाल ही में शो के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर आई है कि अब इस शो पर बैन लगाने की मांग की गई है।खबरों की मानें तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर ईशनिंदक कृत्यों का चित्रण करने का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें...अभिषेक ने इंस्टा पर शेयर की प्यारी तस्वीर, जिसे एकटक निहारते रह जाएंगे आप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ही पापुलर शो है जिसकी टीआरपी हमेशा ही हाई रहती है और इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोविंग भी है। एसजीपीसी प्रमुख कृपाल सिंह बादुंगर ने एक बयान में कहा कि धारावाहिक ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के जीवित स्वरूप का चित्रण कर समुदाय को ठेस पहुंचाई है और ऐसा करना ‘सिख सिद्धांतों के खिलाफ’ है। यह अक्षम्य कृत्य है। इसके पहले हाल ही में सोनी टीवी के शो 'पहरेदार पिया की' को बैन करने के लिए दर्शकों के एक वर्ग ने ऑनलाइन पेटिशन शुरू कर दी थी। जिसके बाद आखिरकार शो को बंद कर दिया गया। देखना ये होगा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर बैन लगाए।

यह भी पढ़ें.राजेेश खन्ना की वजह से कभी थी बदनाम, अब अपनी इस लत को एक्ट्रेस कर रही सरेआम



suman

suman

Next Story