×

रिलीज हुआ हिट गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' के रीमेक का टीजर, किआरा-मुस्तफा मचा रहे धमाल

By
Published on: 5 March 2017 3:26 PM IST
रिलीज हुआ हिट गाने तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त के रीमेक का टीजर, किआरा-मुस्तफा मचा रहे धमाल
X

tu-cheej-badi-hai-mast-mast

मुंबई: 90 के दशक में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और खूबसूरत रवीना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ का तड़कता-भड़कता गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ आया, तो हर किसी की जुबान पर छा गया। घरों से लेकर मोहल्ले के नुक्कड़ों पर यह गाना अक्सर ही सुनाई दे जाता था। यह गाना उस टाइम का सबसे हिट गाना साबित हुआ था। ख़ुशी की बात यह है कि अक्षय कुमार और रवीना के हिट गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ को एक बार फिर से ऑडियंस के लिए पेश किया जा रहा है।

वैसे तो इस गाने में रोमांस का फुल तड़का दिख रहा है। लेकिन इसमें अक्षय और रवीना टंडन की जगह पर नई फ्रेश जोड़ी मुस्तफा और कियारा आडवाणी की है। यह नया गाना फिल्म 'मशीन' में है और इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। पूरा गाना 6 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

आगे की स्लाइड में देखिए 90 में हिट हुआ अक्षय रवीना टंडन का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’



Next Story