×

Teej Song Lyrics: गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए तीज के गाने

Teej Geet Lyrics In Hindi: आज कुंवारी और सुहागिन औरते हरितालिका तीज का त्यौहार मना रही हैं,इस दिन गाए ये भजन खुश होंगे भगवान

Shikha Tiwari
Published on: 6 Sept 2024 9:10 AM IST
Haritalika Teej Geet Lyrics
X

Teej Song Lyrics In Hindi 

Teej Ke Geet Lyrics: सुहागिन और कुंवारी लड़की अपने पति के लिए कई सारे व्रत रखती हैं उसी में हरतालिका तीज (Hartalika Teej Bhajan 2024) का व्रत भी शामिल है। जो 2024 में आज यानी 6 सितंबर को मनाया जा रहा पूरे दिन महिलाएं निर्जला उपवास करती हैं। और देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है. इस दिन महिलाएँ पूजा पाठ के साथ भजन-कीर्तन(Teej Bhajan)भी करती हैं। यदि आपने भी अपने घर में भजन का आयोजन किया है तो हम आपको बताते जा रहे हैं तीज के अवसर पर गाए जाने वाले गाने (Teej Ke Gane) के बारे में

तीज के गाने (Teej Song Lyrics In Hindi)-

प्यार मिल जाए पिया का लिरिक्स (Pyaar Mil Jaye Piya Ka Lyrics In Hindi- Ye Rishta Kya Kehlata Hai)-


प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाए हां ऐसा प्यार मिल जाए गोरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाए
हां ऐसा प्यार मिल जाए
गोरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
हन ऐसी जोड़ी बन जाए
तोड़े से ना टूटे..छोड़े सा ना टूटे
ऐसे बंद जाए...ऐसे बंद जाए...
प्रीत हो जाए अमर ये प्रीत
हो जाए
प्रीत की रीत हो जाए...
रंग में रंग जाए,
सिन्दूरी रंग में रंग जाए..
हां हम भी ऐसे रंग जाएं...
गोरी मैया जैसी रंगी हैं
शिवजी के रंग में...
हां हम भी ऐसे रंग जाएं...
हमने जो स्पैन बने हैं
आँखों में जो सजे है
प्योर हो जाये... प्योर हो जाये..
जन्मो जन्मो तक
पिया का साथ मिल जाये...
प्यार मिल जाए पिया के प्यार मिल जाए
हां ऐसा प्यार मिल जाए...
गोरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए हां ऐसी
जोड़ी बन जाए...
तोड़े से ना टूटे..छोड़ें सा ना टूटे
ऐसे बंद जाए...
ऐसे बंद जाए...
प्रीत हो जाए अमर ये
प्रीत हो जाए
प्रीत की रीत हो जाए...
प्यार मिल जाए पिया के प्यार मिल जाए
हां ऐसा प्यार मिल जाए...
गोरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
हां ऐसी जोड़ी बन जाए...
हां ऐसा प्यार मिल जाए...
हां ऐसा प्यार मिल जाए...
हां ऐसा प्यार मिल जाए...
हां ऐसी जोड़ी बन जाए...
हां ऐसी जोड़ी बन जाए...
हां ऐसी जोड़ी बन जाए...
हां ऐसा प्यार मिल जाए...
हां ऐसा प्यार मिल जाए...

कब्बो छूटे ना साथ लिरिक्स (Kabbo Chhoote Na Sath Lyrics In Hindi)-


सात फेरा होला सातो जन्म के
कहुँ न साथ छूटे हमारा बलम के
करिले पूजनवा तोहार हे भोलेबाबा
रखिये सेन्हुरवा के लाज
हे भोलेबाबा रखिये सेन्हुरवा के लाज
आपका सम्मान व्रत उठाया गया
फल बेल पत्री से थाल है बैचलर
महिमा है आपकी अपार हे भोलेबाबा की
मुझे पिया जी का प्यार दे दो
हे भोलेबाबा देदो मुझे पिया जी का प्यार
अवेना बलमुआ पे कौनो बलइया
जिनगी बितायी ओनके चरणन के छैया
हाथ शिव जोड़ नाम जपु मैं विवाह
हमसे दूर रहें कभी पिया जी हमारे
पिया से बा सोरहो सिंगार हे भोलेबाबा
रखिये सेन्हुरवा के लाज
उनपे मेरा अधिकार है भोलेबाबा
मुझे पिया जी का प्यार दे दो


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story