×

60 में भी दिखेंगे जवान, खाने से ना करें परहेज, हर रोज करें व्यायाम-तेज सप्रू

suman
Published on: 2 Jun 2017 12:01 PM IST
60 में भी दिखेंगे जवान, खाने से ना करें परहेज, हर रोज करें व्यायाम-तेज सप्रू
X

मुंबई : अभिनेता तेज सप्रू का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि स्वस्थ खाएं, स्वस्थ रहें। वह रोजाना व्यायाम करते हैं लेकिन खाना नहीं छोड़ते हैं। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के धारावाहिक 'आरंभ' के अभिनेता ने सभी से रोजाना दिन में कम से कम 1 घंटा चलने का आग्रह किया है। सप्रू ने कहा, "मैं 61 वर्ष का हूं और मेरा लक्ष्य है कि स्वस्थ खाएं, स्वस्थ रहें। मैं अपने काम पर जाने से पहले वॉक के लिए 6 बजे उठता हूं।" वह 'आरंभ' में अग्निमित्र के रूप में दिखाई देंगे।

आगे...

अभिनेता ने कहा, "जब मुझे अग्निमित्र के लिए संपर्क किया गया तो उसके बाद मैंने अपनी सेहत पर और भी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया। हमने 46 डिग्री के साथ -5 डिग्री में भी शूटिंग की। हर किसी से मैंने रोजाना एक घंटा वॉक करने का आग्रह किया।"

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story