TRENDING TAGS :
Tejasswi Prakash New Show: टीवी की नागिन की हुई पर्दे पर वापसी, जानिए किस शो में आएंगी नजर
Tejasswi Prakash New Show: अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की छोटे पर्दे पर वापसी होने वाली है, उनके नए शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है।
Tejasswi Prakash New Show: नागिन 6 में नागिन का किरदार निभा कर घर-घर मशहूर हुईं अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए खुशखबरी है, जी हां! हम तेजस्वी प्रकाश के फैंस को एक ऐसी खबर सुनाने वाले हैं, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की छोटे पर्दे पर वापसी होने वाली है, उनके नए शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। चलिए फिर बताते हैं कि तेजस्वी प्रकाश Naagin 6 के बाद अब किस टीवी शो में नजर आएंगी।
तेजस्वी प्रकाश का नया टीवी शो (Tejasswi Prakash New Show)
नागिन 6 को ऑफ एयर हुए एक साल हो चुका है, तभी से तेजस्वी प्रकाश के फैंस इंतजार कर रहें हैं कि एक्ट्रेस अब कब टीवी पर वापसी करेंगी, हालांकि अब फैंस का इंतजार ऑलमोस्ट खत्म हो चुका है, क्योंकि तेजस्वी प्रकाश के नए शो से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। जी हां! तेजस्वी प्रकाश अब सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में नजर आएंगी।
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश की झलक देखने को मिल रही है। तेजस्वी प्रकाश के अलावा इस शो में कई और नामचिन्ह सितारे नजर आएंगे। वहीं फराह खान इस शो की होस्ट होंगी। यहां देखें प्रोमो -
तेजस्वी के साथ ये स्टार्स आएंगे नजर (Tejasswi Prakash New Show Cast)
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो एक कुकिंग शो है, जिसमें आपके चहीते सितारे कुकिंग करते दिखाई देंगे, तेजस्वी प्रकाश के अलावा इस शो में अनुपमा फेम गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, फैजल शेख, निक्की तंबोली जैसे कलाकार होंगे, जबकि विकास खन्ना और रणवीर बरार शो के जज होंगे। शो का प्रोमो बड़ा दिलचस्प लग रहा है, वहीं तेजस्वी प्रकाश के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है, फैजल शेख के फैंस की उत्सुकता भी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। हालांकि ये शो कब से टीवी पर दस्तक देगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर इस शो को प्रसारित किया जाएगा।