TRENDING TAGS :
Tejasswi Prakash ने जीता Celebrity MasterChef जानिए शो के लिए कितनी फीस ली और इनका नेटवर्थ
Celebrity MasterChef Winner : मास्टर सेलिब्रेटी शेफ को जीत लिया तेजस्वी प्रकाश ने जानिए इनका नेटवर्थ
Celebrity MasterChef India Winner : सेलिब्रेटी मास्टर शेफ इंडिया में भारतीय टीवी जगत से जुड़े कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस ने पार्टीशिपेट किया था। जिन्होंने टीवी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जैसे कि अनुपमा फेम गौरव खन्ना, नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव आदातिया, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ और अन्य सेलिब्रेटी इस शो का हिस्सा बने थे। तो वहीं शो को होस्ट फराह खान ने किया और जज के रूप में विकास खन्ना और रणदीप बरार ने किया है। मास्टर सेलिब्रेटी शेप इंडिया ने दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सेलेब्स ने अपने लजीज फूड से दर्शकों का दिल जीता है। तो वहीं सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इंडिया को अपना विनर मिल गया है। Celebrity MasterChef India को जीता है टीवी की नागिन यानि Tejasswi Prakash ने चलिए जानते हैं तेजस्वी प्रकाश के बारे में
सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इंडिया की विनर बनी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash Won Celebrity MasterChef India)-
तेजस्वी प्रकाश ने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ जीत लिया है। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं। लेकिन शो में अभी होली वाले हफ्ते में दीपिका कक्कड़ का एलिमिनेशन होगा। वहीं गौरव खन्ना और निक्की तंबोली को घर से बेघर होने से बचा लिया गया है। इसके बाद सेलिब्रेटी मास्टरशेफ से एलिमिनेट होने वाली नवीनतम प्रतियोगी कविता सिंह हैं। अभी शो के मेकर्स द्वारा इसके बारे में किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है कि Tejasswi Prakash ने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इंडिया को जीत लिया है। इसलिए इसके बारे में अभी कंफर्मेशन देना गलत होगा। ये केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में दावा किया गया है।
तेजस्वी प्रकाश सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इंडिया फीस (Tejasswi Prakash Celebrity MasterChef India Fees)-
तेजस्वी प्रकाश ने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इंडिया को जीत लिया है। बिग बॉस 15 और नागिन 6 में अपने कार्यकाल के बाद, अभिनेत्री अब अपने शो के लिए प्रीमियर का आदेश देती है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए चैनल और प्रोडक्शन हाउस उन्हें अच्छी रकम भी देते हैं। फिल्मीबीट के रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी प्रकाश के सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के फीस की बात करें तो उन्होंने प्रति सप्ताह 6 से 8 लाख रूपए तक चार्ज किया है। जिसकी वजह से वो इस सीजन की सबसे अधिक फीस पाने वाली कंटेस्टेंट बन गई है।
तेजस्वी प्रकाश नेटवर्थ (Tejasswi Prakash Net Worth)-
तेजस्वी प्रकाश के यदि कुल नेटवर्थ की बात करें तो काफी कम उम्र में ही तेजस्वी प्रकाश ने अच्छी-खासी संपत्ति अर्जित की है। उनकी कुल नेटवर्थ 25 करोड़ रूपए (Tejasswi Prakash Net Worth In Rupees) के करीब है।