×

OMG: जायद खान का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री में है सबसे ज्यादा इस चीज की मांग

By
Published on: 27 Oct 2017 4:46 PM IST
OMG: जायद खान का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री में है सबसे ज्यादा इस चीज की मांग
X

मुंबई: नए धारावाहिक 'हासिल' के साथ छोटे पर्दे पर करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता जायद खान का कहना है कि बड़े पर्दे की तुलना में टेलीविजन पर कलाकारों की काफी मांग है। जायद ने कहा, "यकीनन टेलीविजन पर कलाकारों की काफी मांग है। लंबे समय तक चलने वाले शो के लिए आपको अनुशासित रहना और आहार नियमों का सख्ती से पालन करना होता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और इसका आनंद ले रहा हूं। इसके अलावा, यह एक सीमित श्रृंखला है, क्योंकि यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह ऊर्जा का निवेश है, चरमोत्कर्ष की ओर बढ़ रहे हैं।"

अनुभवी अभिनेता-फिल्मकार संजय खान के बेटे जायद इससे पहले 'चुरा लिया है तुमने', 'मैं हूं ना', 'दस', 'युवराज' और 'लव ब्रेकप्स जिंदगी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

टेलीविजन पर शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर जायद ने कहा, "सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ('हासिल' के निर्माता) शो का प्रस्ताव मेरे लिए लाए। मुझे लगा, उन्होंने मुझमें कुछ देखा होगा और मुझ पर विश्वास जताया कि शो में रणवीर रायचंद की भूमिका निभा सकता हूं।"

जायद ने बताया कि टीवी पर काम आसान नहीं है।

'हासिल' 30 अक्टूबर से प्रसारित होगा।

-आईएएनएस



Next Story