×

Raksha Bandhan 2022: बॉलीवुड की ये दस फिल्म, रक्षा बंधन के अवसर पर परिवार के साथ करें एंजॉय

Raksha Bandhan 2022: जैसा कि आप सभी जानते हैं की भाई बहन के सबसे प्यारे त्योहार रक्षा बंधन होता। वही अगर हम फिल्मों कि बात करें तो रक्षाबंधन के त्यौहार पर हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बन चुकी हैं

Anushka Rati
Published on: 7 Aug 2022 6:21 PM IST
Raksha Bandhan 2022: बॉलीवुड की ये दस फिल्म, रक्षा बंधन के अवसर पर परिवार के साथ करें एंजॉय
X

Raksha Bandhan Special (image: social media)

Raksha Bandhan 2022: जैसा कि आप सभी जानते हैं की भाई बहन के सबसे प्यारे त्योहार रक्षा बंधन होता। वही अगर हम फिल्मों कि बात करें तो रक्षाबंधन के त्यौहार पर हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बन चुकी हैं और साथ ही इन सभी फिल्मों में रक्षाबंधन पर गाने भी थे जो आज इतने सालों बाद भी रक्षाबंधन पर बजाए और गुनगुनाएं जाते हैं। भाई-बहन के इस प्यार को फिल्मी पर्दे पर बड़ी शिद्दत से दिखाया जाता है पर वो बात अलग है कि समय बदलने के साथ बॉलीवुड में बहन-भाइयों की छवि बदलती गई और वे आधुनिक होते गए, फिर भी रक्षाबंधन से बॉलीवुड का जुड़ाव बना रहा। भाई बहन आधुनिक और मॉडर्न हुए पर उनके बीच कि प्यार और मीठी तकरार आज भी वैसा ही है। तो रक्षाबंधन के इस त्योहार पर आइए बात करते हैं उन फिल्मों की जो भाई-बहन के प्यार पर टिकी हैं और जिन्हें आप इस रक्षा बंधन अपने घर पर आराम से बैठकर अपनी बहन या भाई को छेड़ते हुए देख सकते है।

'सिकंदर'

बता दें कि, राखी के त्योहार को फिल्मों में दिखाने की शुरुआत 1941 में आई फिल्म 'सिकंदर' से हुई थी। वहीं इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने सिकंदर की भूमिका निभाई थी और महबूब खान की फिल्म 'हुमायूं' में भी इस त्यौहार को दिखाया गया था, इस में अशोक कुमार ने हुमायूं का किरदार और वीना ने कर्णावती की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद तो फिल्मों में राखी का त्योहार दिखाने का सिलसिला या यूं कहिए रिवाज जो ऐसा चला कि आज तक कायम है। कहा जाता है राखी की शुरुआत भी हुमायूं और कर्णावती के प्यार के बाद हुई थी।

'रेशम की डोरी'

निर्देशक आत्माराम के निर्देशन में बनी 1974 में आई फिल्म 'रेशम की डोरी' में भाई-बहन के बीच प्यार को बखूबी दिखाया गया, और मुझे इस बात का यकीन है इस फिल्म की याद आज भी लोगों के जेहन में ताजा होगी क्योंकि इस फिल्म में धर्मेद्र और उनकी बहन के बीच के प्यार ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए थे और उन सभी भाई और बहनों के दिल में उनके अपने भाई या बहन के लिए मौजूद प्यार और उनके लिए समर्पण को बढ़ा दिया था। वही इस फिल्म का गाना 'बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..' आज भी बड़े ही चाव और खुशी से लोग सुनते है।

'हम साथ-साथ हैं'

रिश्तों को बखूबी बयां करती यह फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। इस फिल्म में नीलम और उसके तीन भाइयों सलमान, सैफ और मोहनीश बहल के बीच प्रेम और बहनों के प्रति भाई और भाई के प्रति बहनों की जिम्मेदारी और दूसरे की सलामती के लिए कुछ कर जाने की ताकत को दर्शकों ने बेहद प्यार किया, और आज भी जब भी कोई यह फिल्म देखता है तो उनपर अपनी वही छाप छोड़ता है।

'जोश'

जैसे जैसे समय बदला भाई-बहन के प्यार का अंदाज भी बदला। अब फिल्मों में आधुनिकता आने लगी और यही आधुनिकता हमे 'जोश' फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जो इस फिल्म में भाई-बहन के किरदार में थे। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख अपनी बहन के प्यार के लिए विलेन बनते नजर आए। हालांकि दर्शकों ने इस जोड़ी में भाई-बहन वाली इमेज नहीं देख पाए।

'फिजा'

साल 2000 में आई फिल्म फिजा में ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर भाई बहन के किरदार में नजर आए। जहां फिल्म में दिखाया गया कि कैसे दंगो के बीच फिजा का भाई अमान गायब हो जाता है और फिजा अपने भाई की तलाश सालों तक करती है और आखिर में एक बहन का प्यार जीतता है और फिजा अमान को खोज लेती है।

"छोटी बहन"

बता दें की इस फिल्म "छोटी बहन" में बलराज साहनी और नंदा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म साल 1959 में रिलीज़ हुई थी और एक भाई और एक बहन के बारे में अपनी इम्पेकेबल कहानी के कारण हिट रही थी।

"प्यार किया तो डरना क्या"

अब बात करते है "प्यार किया तो डरना क्या" कि जो साल 1998 में रिलीज हुई थी जिसके मेन लीड आर्टिस्ट सलमान खान, काजोल और अरबाज खान थे। इस फिल्म में एक भाई के अपनी बहन को लेकर प्रोटेक्टिव नेचर को अच्छी तरह से दिखाया गया है।

हरे राम हरे कृष्णा

70's के दशक में आई फिल्म "हरे राम हरे कृष्णा" जो साल 1971 में रिलीज हुई थी। वही इस फिल्म में देव आनंद और जीनत अमान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म देव आनंद और जीनत अमान दोनों भाई-बहन की भूमिका निभाते हैं जिन्हें किस्मत बचपन में ही एक दूसरे से जुदा कर देती हैं।

सरबजीत

साल 2016 में आई फिल्म "सरबजीत" जो सरबजीत की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने अपहरण कर अपना कैदी बना लिया था। वहीं फिल्म में एक बहन की कोशिश और भाई को उस कैद से छुड़ाने में आई मुश्किलों के बारे में है जो अपने भाई को वापस लाने की जिद में सभी सीमाओं और हदों को पार कर जाती है।

बम-बम बोले

किड स्टार दरशील सफारी की ये फिल्म आपको निश्चित रूप से बचपन के दिनों में ले जाएगी. यह भाई बहनों की कहानी है जो जूते की एक जोड़ी साझा करते हैं क्योंकि भाई अपनी बहन के जूतों को खो देता हैै और उसके बाद दोनों एक ही जोड़ी जूते पहनकर स्कूल जाते हैं।



Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story