×

Tere Ishk Mein Release Date: धनुष और तृप्ति की प्रेम कहानी इस दिन देखने को मिलेगी सिनेमाघरो में

Tere Ishk Mein Release Date: भाभी नंबर 2 रणबीर और विक्की के बाद धनुष के साथ इश्क फार्माती आयेंगी नज़र जानिए कब रिलीज होगी तेरे इश्क में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 12 July 2024 10:42 AM IST
Tere Ishk Mein Dhanush Triptii Dimri Movie Release Date Cast
X

Tere Ishk Mein Dhanush Triptii Dimri Movie

Tere Ishk Mein Dhanush Triptii Dimri Movie: एनिमल मूवी ने त्रिपती डिमरी (Triptii Dimri) की किस्मत चमका दी है उनकी झोली में एक के बाद एक फिल्म गिरती जा रही हैं तो वहीं उनकी 2-3 फिल्मों के बारे में घोषणा कर दी गई है।जिसमें से उनकी एक फिल्म सिद्धार्थ के साथ तो दूसरी कार्तिक आर्यन के साथ है।तो वही अब तृप्ति डिमरी की एक और फिल्म के बारे में अनाउंसमेंट किया गया है जो साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के साथ है।इस फिल्म का नाम तेरे इश्क में है. चलिए जानते हैं कबतक रिलीज होगी तेरे इश्क में और इस फिल्म के बारे में अन्य जानकारी

तेरे इश्क में की शूटिंग कब होगी (Tere Ishk Mein Shooting Start Date In Hindi)-

बता दे कि तृप्ति डिमरी और धनुष की जोड़ी आनंद एल राय की फिल्म Tere Ishk Mein के लिए साइन की गई है। आनंद एल ने कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु का निर्देशन किया है। रांझणा जैसी ही दुनिया सेट की गई जाएगी Tere Ishk Mein फिल्म में कथित तौर पर धनुष साउथ फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे। जिसकी वजह से फिल्म में देरी हुई है। Tere Ishk Mein में की शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू होगी। फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तर भारत में यानि वाराणसी व अन्य हिस्सों में होगी।

तेरे इश्क में कब रिलीज होगी (Tere Ishk Mein Release Date In Hindi)-

धनुष और तृप्ति डिमरी की फिल्म Tere Ishk Mein में कब रिलीज होगी। इसके बारे में मेकर्स ने अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि फिल्म Tere Ishk Mein में 2024 के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। तो वहीं फिल्म Tere Ishk Mein में 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

तेरे इश्क में कास्ट (Tere Ishk Mein Cast In Hindi)-

यदि हम धनुष और तृप्ति की फिल्म Tere Ishk Mein में के कास्ट की बात करें तो फिल्म Tere Ishk Mein में तृप्ति और धनुष के अलावा म्यूजिक ए.आर रहमान द्वारा दिया जाएगा। तो वहीं फिल्म का निर्देशन आनंद राय करेंगे।

तेरे इश्क में फिल्म की कहानी क्या है (Tere Ishk Mein Movie Story In Hindi)-

धनुष और तृप्ति डिमरी की फिल्म Tere Ishk Mein में की कहानी की बात करें तो Tere Ishk Mein में एक लव-स्टोरी पर आधारित फिल्म है। जिसमें धनुष एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की पूरी कहानी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story