TRENDING TAGS :
Thalapathy Vijay को नहीं जमी राजनीति एक बार फिर से करेंगे फिल्मों में वापसी इस फिल्म का बनेगा सीक्वल
Thalapathy Vijay New Movie: साउथ के सुपरहस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म जना नायगन, अब बनेगा उनकी स्पाई फिल्म का सीक्वल
Thalapathy Vijay Movie The Greatest Of All Time Sequel (Image Credit- Social Media)
Thalapathy Vijay Movie: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने कुछ समय पहले ऐसी घोषणा की थी कि वो फिल्मी दुनिया को अलविदा कह रहे हैं और वो राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं। तो वहीं उनकी आखिरी फिल्म Jana Nayagan यानि Thalapathy69 हैं। जिसका पोस्टर भी जारी किया जा चुका है तो वहीं इन सबके बीच Thalapathy Vijay की हालहि में रिलीज हुई फिल्म के सीक्वल को लेकर उसके डायरेक्टर ने हिंट दिया है। जिसके बाद से दर्शकों के मन में एक ही सवाल है कि क्या एक बार फिर से Thalapathy Vijay फिल्मों में वापसी करने वाले हैं।
थलापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का बनेगा सीक्वल (Thalapathy Vijay Movie The Greatest Of Time Sequel GOAT Vs OG )-
थलापति विजय (Thalapathy Vijay) उस समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं, जबसे थलापति विजय ने फिल्में छोड़ने और पूर्वकालिन राजनीति में आने का फैसला लिया है। एक्टर वर्तमान में एच.विनोथ द्वारा निर्देसित अपनी अंतिम फिल्म जन नायकन यानि Thalapathy69 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस सबके बीच फिल्म निर्माता वेंकट प्रभु जिन्होंने Thalapathy Vijay की फिल्म GOAT .यानि The Greates Of All Time जोकि 2024 में रिलीज रिलीज हुई थी। संभावित उसके सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर एक दिलचस्प बयान दिया। एक कार्यक्रम के दौरान निर्देशक से सीक्वल के साथ आगे बढ़ने की संभावना के बारे में पूछा गया जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से GOAT Vs OG रखा गया है। विशेष रूप से Thalapathy Vijay ने फिल्मों से दूरी बना लिया है।
वेंकट प्रभु ने मजाक में स्वीकार किया कि वह 2026 के बाद ही इस परियोजना के बारे में बात कर सकते हैं, जो विजय की राजनीतिक यात्रा का संकेत देती है। उन्होंने कहा,' मैं 2026 के बाद GOAT Vs OG पर अपडेट दूंगा। विजय की अंतिम मूवी की बात करें तो जना नयागन है। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म की जोरदार चर्चा थी कि फिल्म में फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज विशेष अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। एटली और नेल्सन दिलीप कुमार विलाई पेचू की एक रिपोर्ट के अनुसार ये कैमियो एक गाने का हिस्सा होगा या विजय के अभिनेता से राजनेता बनने के परिवर्तन का प्रतीक होगा। हालांकि अभीतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है The Greatest Of All Time के सीक्वल यानि GOAT Vs OG में थलपति विजय नजर आएंगे।