×

GOAT Advance Booking Start: थलपति विजय की The Greatest of All Time की एडवांस बुकिंग शुरू, जाने रिलीज डेट

The Greatest of All Time Release Date: थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Greatest of All Time की रिलीज डेट पर से उठा परदा इस खास अवसर पर होगी रिलीज, इसके साथ ही एडवांस बुकिंग शुरू

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 9 Aug 2024 9:04 AM IST (Updated on: 13 Aug 2024 3:58 PM IST)
The Greatest of All Time Advance Booking Start
X

The Greatest of All Time Advance Booking Start ( Image-Social Media)

GOAT Resale Date: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इस टाइम अपनी सबसे चर्चित फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की चर्चा में हैं। थलपति ना केवल एक बेहतरिन अभिनेता ही हैं बल्कि वो राजनीति में भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। लेकिन इस समय थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The Greatest OF ALL Time) को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।अब जाकर थलपति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट के साथ ही एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज डेट (The Greatest of All Time Release Date Indian Hindi)-

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की बहुप्रतीक्षित फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम(GOAT Movie ) सिनेमाघरो में शिक्षक दिवस के खास अवसर पर यानी 5 सितंबर को ये सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम एडवांस बुकिंग शुरू (The Greatest of All Time Advance Booking Start In Hindi)-

थलपति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The Greatest OF ALL Time Movie) की एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। भारत में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन यूनाइटेड किंगडम में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म ने कम प्रचार के साथ ही पहले ही दिन 1000 से ज़्यादा टिकट बेचकर 8000 पाउंड (85 लाख रुपये) कमा लिए हैं।

The Greatest OF ALL Time के लिए सभी IMAX स्क्रीन पहले ही बुक हो चुकी हैं। फिलहाल 75 स्थानों पर सिर्फ़ 105 शो के लिए बुकिंग खुली है और जैसे-जैसे रिलीज़ नज़दीक आती जाएगी, इस सूची में और भी स्क्रीन और स्थान जुड़ते जाएंगे।

थलपति 68 ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कॉस्ट ( Thalapathy 68 GOAT Cast)-

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म GOAT में उनके साथ मुख्य भूमिका में जयराम, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। GOAT फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में वर्किंग टाइटल Thalapathy68 के साथ शुरू हुई थी। फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर 31 दिसंबर 2023 को जारी किया था। जिसके बाद दूसरी प्रमोशनल फोटो भी जारी किया। थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म GOAT का 15 जनवरी को तीसरी प्रमोशनल तस्वीर सार्वजनिक की गई। Thalapathy68 Greatest Off All Time एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में थलपति विजय डबल रोल में नजर आएंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story