TRENDING TAGS :
Thalapathy Vijay राजनीति में आते ही बने मुस्लिम, जानिए इनका असली नाम और किस धर्म को मानते हैं
Thalapathy Vijay Religion: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने रमजान के पाक अवसर पर रखा रोजा तस्वीरें वायरल होने पर लोगों ने पूछा इनका धर्म चलिए जानते हैं किस समुदाय से हैं।
Thalapathy Vijay Religion (Image Credit- Social Media)
Thalapathy Vijay Religion: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने फैंस को चौका दिया जब उन्होंने ये अनॉउंस किया कि वो अब फिल्मों में काम नहीं करेंगे। उनकी आखिरी फिल्म Thalapathy69 यानि Jana Nayagan है। वो अब राजनीति में अपनी पहचान बनाएंगे। जिसके लिए उन्होंने अपनी एक अलग पार्टी भी बनाई जिसका नाम Thalapathy Vijay ने Tamilaga Vettri Kazhagam रखा है। तो वहीं राजनीति में आने के बाद थलापति ने रमजान के पहले हफ्ते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। उन्होंने रोजा भी रखा। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन तस्वीरों में थलापति विजय ने पूरी तरह से मुस्लिम धर्म का पालन किया। उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद नेटिजन्स ने सवाल पूछना शुरू कर दिया की थलापति विजय किस धर्म के हैं।
थलापति विजय ने रखी इफ्तार पार्टी तस्वीरें वायरल (Thalapathy Vijay Iftar Party Photos Viral)-
थलापति विजय की इफ्तार पार्टी का आयोजन रोयापेट्टा के YMCA मैदान में किया गया था। और कथित तौर पर उनकी राजनीतिक पार्टी की तरफ से सारा इंतजाम हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पार्टी में चेन्नई की 15 मस्जिदों के इमामों को इन्वाइट किया गया था। और करीब 3000 लोगों के रूकने की व्यवस्था की गई थी। फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, विजय ने इस दिन के लिए एक दिन का रोजा भी रखा था और नमाज पढ़ने के बाद ही उसे खोला था।
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिसमें वो जमीन पर कतार में सभी इमामों के साथ बैठे हुए हैं और रोजा खोलने से पहले की दुआ पढ़ रहे हैं। इसे देखने के बाद लोगों ने उनकी वाहवाही की तो वहीं दूसरी तरफ थलापति विजय किस धर्म के हैं ये सवाल उठाने लगे पूछने लगे की ये मुस्लिम है क्या मैं तो इसे हिंदु समझती थी।
थलापति विजय किस धर्म से संबंध रखते हैं (Thalapathy Vijay Religion)-
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय का जन्म ईसाई परिवार में हुथा था। ये वेल्लालर जाति से ताल्लुक रखते हैं। थलापति विजय का पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है। थलापति विजय के पिता मशहूर फिल्म निर्देशक हैं। थलापति विजय के पिता का नाम एस.ए. चंद्रशेखर (Thalapathy Vijay Father Name) है। तो वहीं इनकी माँ प्लेबैक सिंगर है जिनका नाम सोभा चंद्रशेखर (Thalapathy Vijay Mother) है।