Thalapathy 69 Cast: विजय की अंतिम फिल्म थलापति 69 की पूरी कास्ट का किया गया अनॉउंसमेंट

Thalapathy 69 Cast Update: थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म थलापति 69 में कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस आएंगे नजर, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 2 Oct 2024 9:50 AM GMT
Thalapathy 69 Cast Release Date
X

Thalapathy 69 Cast Update 

Thalapathy 69 Cast: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की अंतिम फिल्म थलापति 69 (Thalapathy 69 Movie) जिसके बारे में काफी पहले अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। जिसके बाद से दर्शकों को इस फिल्म में थलापति विजय के अपोजिट कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस नजर आएंगे, इसका बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर Thalapathy 69 के मेकर्स द्वारा फिल्म के मुख्य कास्ट की घोषणा कर दी गई है, चलिए जानते हैं थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म थलापति 69 के कास्ट और इस फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में

थलापति 69 कास्ट (Thalapathy 69 Cast Update)-

थलापति विजय कि इस साल The Greatest Of All Time रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब जाकर थलापति विजय की अंतिम फिल्म Thalapathy 69 के कास्ट को लेकर अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। बता दे कि थलापति विजय की फिल्म थलापति 69 ये इनकी अंतिम फिल्म होने वाली है। जिसके पीछे की वजह बताई जा रही है। इसके बाद थलापति विजय फिल्मी दुनिया से संयास ले लेंगे और अपनी राजनीतिक सफर की शुरूआत करेंगे। हालहि में थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने खुद की एक राजनीतिक पार्टी बनाई है।

बता दे कि थलापति विजय की अंतिम फिल्म Thalapathy 69 में उनके अपोजिट रोमांस करती हुई पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इससे पहले भी पूजा हेगड़े बड़े पर्दे पर थलापति विजय संग रोमांस कर चुकी हैं। तो वहीं इस फिल्म Thalapathy Vijay को टक्कर देंगे बॉलीवुड में जानवर मूवी के बाद खलनायक की भूमिका के लिए सबकी पहली पसंद बनने वाले एक्टर बॉबी देओल जिनको हालहि में जानवर मूवी के लिए IIFA 2024 में सम्मानित किया गया है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जाएगा,

थलापति 69 रिलीज डेट (Thalapathy 69 Release Date)-

थलापति विजय की फिल्म थलापति 69 के लिए दर्शकों को एक साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। बता दे कि थलापति विजय की फिल्म Thalapathy 69 अगले साल अक्टूबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story