TRENDING TAGS :
Thama Movie की कहानी पर आया अपडेट भेड़िया और वैम्पायर का होगा आमना-सामना
Thama Movie Story : आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा की कहानी में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए
Thama Movie Story Update (Image Credit-Social Media)
Thama Movie Update: दिनेश विजान जोकि अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की एक यूनिवर्स लेकर आ रहे हैं। इनके इस यूनिवर्स में स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में शामिल थी। अब जाकर इस लिस्ट में और भी फिल्मों की एंट्री हो चुकी है। जिसमें से एक थामा मूवी है जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब जाकर थामा मूवी की कहानी पर अपडेट आया है।
थामा मूवी की कहानी पर आया अपडेट (Thama Movie Story In Hindi)-
स्त्री 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद दिनेश विजान द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का अगला अध्याय आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म थामा इस साल दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म अभी फ्लोर पर है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार दिनेश विजान की देखरेख में निर्देशक आदित्य सतपोदार मुंबई के भव्य स्टूडियो में हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के अब तक के सबसे बड़े सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं।
थामा मूवी में इस बार दर्शकों को भेड़िया और वैम्पायर देखने को मिलने वाले है। भेड़िए की भूमिका वरूण धवन और वैम्पायर की भूमिका में आयुष्मान खुराना है। थामा में भेड़िया के किरदार में वरूण धवन कैमियो किरदार प्ले करेंगे। जैसे कि उन्होंने मुंज्या मूवी में किया था। दिनेश विजान, अमर कौशिक और आदित्य सतपोदार ने ब्रह्मांड के सबसे महेंगे सीक्वेंस की कल्पना की है, जो पैमाने और दृश्यों के मामले में हिंदी सिनेमा के सबसे ब़े सीक्वेंस में से एक है। दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स कलाकार शूटिंग की निगरानी के लिए सेट पर मौजूद हैं, जो एक्शन के मोर्चे पर कुछ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ शामिल हैं।
थामा भेड़िया 2 के लिए एक बिल्ड-अप के रूप में काम करेगा और मैडॉक के हॉर कॉमेडी यूनिवर्स की भविष्य की समयरेखा भी स्थापित करेगा। जिसमें नए चरित्र परिचय भी संभावना भी है। इसमें दक्षिण भारत के लोककथाओं का भी समावेश है।