TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Thangalaan Story: केजीएफ की वास्तविक कहानी को बताएगी थंगालन, पढ़े फिल्म की कहानी

Thangalaan Movie Real Story In Hindi: क्या थंगलन सच्ची कहानी पर आधारित है, यदि आप जानना चाहते है, तो बता दे कि हाँ, थंगालन वास्तविक जीवन पर आधारित हैं.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 17 April 2024 5:23 PM IST (Updated on: 15 Aug 2024 9:14 AM IST)
Thangalaan Story In Hindi
X

Thangalaan Movie Story 

Thangalaan Story In Hindi: साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की अगली फिल्म का निर्देशन पा रंजीत कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम थंगालन (Thangalaan Movie) है। ये इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म में मालविका मोहनन व पार्वति मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। थंगलान एक पैन-इंडिया फिल्म है। जोकि तमिल, तेलुगु, मलायालम, कन्नड़ व हिंदी में रिलीज होगी। चियान विक्रम का आज जन्मदिन (Chiyaan Vikram Birthday) है, जिसपर फिल्म के निर्मताओं ने उनके इस फिल्म की एक छोटी-सी छलक दिखाई है। वीडियों में चियान विक्रम का अपनी भूमिका के प्रति गहन समर्पण दिख रहा है। और ये उनकी अबतक की सबसे कठिन प्रयासो वाली फिल्म है। ये चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों (Thangalaan Movie) में से एक फिल्म हो सकती है। चलिए जानते हैं, क्या थंगलन सच्ची कहानी पर आधारित है?

थंगालन मूवी की कहानी क्या है? (Thangalaan Movie Story In Hindi)-


यदि आप भी जानना चाहते हैं कि थंगालन किस पर आधारित है? या थंगालन से क्या अभिप्राय है? तो हम आपको बता दे कि, थंगालन फिल्म की कहानी (Is Thangalan based on true story) सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये एक दमदार फिल्म है। थंगालन फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड्स की कहानी को दिखाया जाएगा। थंगालान कर्नाटक में कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के पीछे की 'असली कहानी' के बारे बताएगी ।फिल्म की पूरी कहानी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।

प्राचीन काल में केजीएफ के कारण भारत को सोनो की चिड़िया कहा जाता था। अंग्रेजों ने दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खदानों में से एक दोहन किया व 900 टन से अधिक सोना इंग्लैंड ले गए। यह देखते हुए कि आज ज्यादातर लोग इस कहानी से अनजान हैं, निर्माताओं का दावा है कि उनकी फिल्म इन सोने की खदानों की वास्तविक कहानी (Thangalaan Movie Story In Hindi) व पृष्ठभूमि के बारे में पता लगाएगी।

थंगालन (Thangalaan Movie Real Story) वास्तविक जीवन पर आधारित है, जो पता लगाएगी की केजीएफ के लोगों ने अंग्रेजों से खदानों को कैसे बचाया था। फिल्म यह भी बताती है कि कैसे निवासियों ने उपनिवेशवादियों द्वारा शोषण से बचने के तरीके खोजे, फिल्म की पृष्ठभूमि 19वीं सदीं की आजादी से पहले की है।

चियान विक्रम थंगालन कब रिलीज होगी (Thangalaan Movie Release Date)-

साउथ के फेमस एक्टर चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की फिल्म थंगालन (Thangalaan Movie) इस साल की सबसे ज्यादा धमाकेदार व दमदार फिल्म में से एक होने वाली है। फिल्म में चियान विक्रम का किरदार काफी प्रभावित करने वाला है। चियान विक्रम के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की एक झलक पेश की गई है। लेकिन अभी तक मेकर्स ने ये नहीं बताया है कि फिल्म कब रिलीज होगी। लेकिन रिपोर्ट्स कि माने तो फिल्म 2024 में रिलीज (Thangalaan Movie Release Date) होगी।

थंगालन मूवी कास्ट (Thangalaan Movie Cast)-

थंगालन फिल्म (Thangalaan) में विक्रम, पार्वती थिरुवोथु और मालविका मोहनन के अलावा, फिल्म में पसुपति, हरि कृष्णन, डैनियल कैल्टागिरोन, प्रीति करण और वेट्टई मुथुकुमार भी हैं। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज की सुश्री ज्योति देशपांडे और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के श्री केई ज्ञानवेलराजा ने पा रंजीत नीलम प्रोडक्शंस के सहयोग से किया है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story