×

PHOTOS: 'थपकी प्यार की' में दिखेगा लव ट्राएंगल का तड़का, कुछ यूं आएंगे ट्विस्ट

By
Published on: 13 Oct 2016 10:50 AM IST
PHOTOS: थपकी प्यार की में दिखेगा लव ट्राएंगल का तड़का, कुछ यूं आएंगे ट्विस्ट
X

thapki pyar ki

मुंबई: टेलीविजन पर आने वाले सीरियल्स की दुनिया में अगर उतार-चढ़ाव ना आएं, तो शायद ऑडियंस को मजा ही नहीं आएगा। जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि सीरियल 'थपकी प्यार की' ने लीप ले लिया है और इस लीप के साथ सीरियल में कई बदलाव आए हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए 'थपकी प्यार की' की ऑन लोकेशन तस्वीरें

thapki pyar ki

इतना ही नहीं सीरियल को अलविदा कह चुके दो स्टार्स ने एक बार फिर से सीरियल 'थपकी प्यार की' में एंट्री ले ली है। बता दें कि आजकल 'थपकी प्यार की' के सेट पर बड़ा ही सीरियस सीन चल रहा है।

आगे की स्लाइड में देखिए 'थपकी प्यार की' की ऑन लोकेशन तस्वीरें

thapki pyar ki

सीरियल 'थपकी प्यार की' में अंकित भाटला यानी ध्रुव ने एक बार फिर से एंट्री ले ली है और इसी के साथ शीना बजाज जो पहले थपकी की छोटी बहन के किरदार में नजर आई थी, वो अब एक बार फिर एक नए अवतार के साथ इस सीरियल में नज़र आएंगी। जिसके बारे में शीना ने हमारे रिपोर्टर से बात की।

आगे की स्लाइड में देखिए 'थपकी प्यार की' की ऑन लोकेशन तस्वीरें

thapki pyar ki

इस सीरियल के ऑन लोकेशन पर हमने देखा कि श्रद्धा घर पर आए अतिथि यानी अदिति पर आग बबूला हो जाती है।

आगे की स्लाइड में देखिए 'थपकी प्यार की' की ऑन लोकेशन तस्वीरें

thapki pyar ki

इतना ही नहीं, 'थपकी प्यार की'के आने वाले ट्रैक में अदिति और ध्रुव की लव स्टोरी का एंगल भी देखने को मिल सकता है।

आगे की स्लाइड में देखिए 'थपकी प्यार की' की ऑन लोकेशन तस्वीरें

thapki pyar ki

सेट पर मची हलचल को देखने से यह पता चल रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में इस सीरियल में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल सकते हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए 'थपकी प्यार की' की ऑन लोकेशन तस्वीरें

thapki pyar ki

पर क्या ये लीप सीरियल 'थपकी प्यार की' की टीआरपी में होगा कारगर?!! वेल, ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा।



Next Story